Jind News : मतगणना को लेकर अकाउंट टीमों की हुई रिहर्सल

0
138
Accounting teams rehearsed for vote counting
बैठक में भाग लेते हुए चुनावकर्मी।
  • रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना को शांतिपूर्ण करवाने को लेकर दिए निर्देश

(Jind News) जींद। आठ अक्टूबर मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर प्रिर्यदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज में सोमवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र से अकाउंट टीमों की रिहर्सल करवाई गई। इस रिहर्सल की अध्यक्षता उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त जींद विवेक आर्य ने की। उन्होंने अकाउंटिंग टीम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मतगणना के कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।

रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने ईवीएम मशीन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और मतगणना के दौरान पेपर वर्क से संबंधित जानकारी देकर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज जींद में उचाना विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान टेबल पर तीन अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। उन्होंने ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया कि मतगणना के लिए राउंड वाइज मशीनें टेबल पर आएंगी।

इन मशीनों का कंट्रोल यूनिट के नंबर के साथ मिलान करना सुनिश्चित करें तथा इस बारे उम्मीदवार के एजेंट को भी दिखाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को मोबाइल फोन,  घड़ी, बैल्ट, अंगूठीख् पैन इत्यादि ले जाने पर पूर्णरूप से पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इसलिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इस प्रशिक्षण में प्रत्येक पहलु की जानकारी रखे। रिहर्सल के दौरान मतगणना के समय जमा करवाए जाने वाले प्रपत्रों की भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को होने वाली उचाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना को लेकर 14 टेबल लगाई गई है। सभी टेबलों पर चुनाव से जुड़ी सामग्री अकाउंटिंग टीम को वितरित करवाई जाएगी और 16 राउंडों में मतों की गणना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एआरओ निखिल सिंगला, अलेवा तहसीलदार रमन कुंडू, नायब तहसलीदार हरीश बिजारणिया, बीआरसी रणपाल श्योकंद, प्राचार्य वजीर दलाल, चुनाव समन्यवक मास्टर रामप्रसाद व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : मतों की गणना करना अपने आप में एक गर्व की बात : मनीष फौगाट