• प्रोफेसर पर लगाया दुव्र्यवहार करने का आरोप

(Jind News) जींद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीआरएयू प्रोफेसर सुनील फोगाट द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पुलिस को दी है। जिला संयोजक परमिंदर सैनी ने बताया कि गत 28 अक्टूबर को पहले तो सुनील फौगाट ने उनके एक साथी के साथ बिना बात के बदतमीजी की। जब उनके साथी सुनील फोगाट से उसके बारे में बात करने गए तो उन्होंने उनके साथ भी दुव्र्यवहार किया। इसके बाद एबीवीपी के छात्र नेता रोहन सैनी के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी।

जबकि रोहन सैनी इस मामले में उस समय वहां मौजूद भी नही थे।  विभाग संयोजक रोहन सैनी ने बताया कि छह नवंबर को विश्वविद्यालय में हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्णा बेदी भी आए थे। उन्होंने इस मामले में शिकायत उन्हें दी थी। जिस पर उन्होंने भी जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद एबीवीपी ने इसकी शिकायत वाइस चांसलर को भ की। परंतु अभी तक उसे पर कोई कार्यवाही नही हुई है।

कार्रवाई न होते देख मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। उन्हें पुलिस प्रशासन पर विश्वास है कि वह इसकी जांच करके इस पर कार्रवाई करेंगे। अगर फिर भी कार्रवाई नही होती है तो वो मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मामले की शिकायत करेंगे। इस मौके पर पर सचिन चांदपुर, प्रतीक, नवजोत,  सुमित, मयंक बंसल, परविंदर आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भारतीय सेना की हिसार शाखा ने खुला दरबार लगाकर सुनी पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं की समस्याएं