• छात्रों के क्लास रूम में भी लगें एसी, नही तो कर्मचारियों के भी नही चलने देंगे

(Jind News) जींद। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर  20 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ईकाई अध्यक्ष राहुल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सभी कक्षाओं में एसी लगवाने व कोर्स की फीस कम किए जाने की मांग की गई है। इकाई मंत्री एनी कुंडू ने बताया पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने हर एक हर क्लर्क और प्रोफेसर के कमरे में एसी लगवा दिया गया।

परंतु किसी छात्र के क्लास में एसी नही लगवाए गए हैं। विश्वविद्यालय में चल रहे सभी कोर्सों की फीस अन्य विश्वविद्यालय से दो से तीन गुना ज्यादा है। जब चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय सभी कार्य कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से चलता है तो फीस भी उसी आधार पर होनी चाहिए।

18 मांगों का एक मांग पत्र सौंपा

रोहन सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय सरकार द्वारा दिए गए पैसों का अनुचित प्रयोग किया जा रहा है। जबकि उसका पहला उद्देश्य छात्रों को सस्ती शिक्षा देना होना चाहिए। आज उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को मुख्य दो मांगों के साथ अन्य 18 और मांगों का एक मांग पत्र सौंपा है। अगर जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रतीक शर्मा, मयंक बंसल, दीपक, राहुल, प्रेरणा, अमन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : पीआईईटी क्वेस्ट प्रतियोगिता में तनु ने जीते 54,400 तथा लेजर प्रिंटर