• सरकार द्वारा छात्र कल्याण के लिए दी जा रही राशी का अपने सुख सुविधाओं के लिए प्रयोग कर रहा जींद यूनिवर्सिटी प्रशासन

(Jind News) जींद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इकाई ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सरकार द्वारा दिए जा रहे छात्र कल्याण के लिए बजट का प्रयोग अपने मूलभूत सुख सुविधाओं को पूरा करने जैसे ऐसी, फर्नीचर आदि को खरीदने में करके छात्रों को महंगी फीस पर शिक्षा दे रही है। ईकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष करोड़ों रुपये के एसी खरीदे हैं, वह उन्हें हर एक क्लर्क व प्रोफेसर के कमरे में लगवा दिया। जबकि किसी भी छात्र के कमरे में कोई ऐसी नही लगा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन कभी एसी खरीद लेता है तो कभी फर्नीचर

एबीवीपी का आरोप है कि विश्वविद्यालय कर्मचारी को ऐसी कौन सी तकलीफ  है कि गर्मी से जो छात्रों को नहीं होती है। ईकाई उपाध्यक्ष हिमेश यादव व राखी ने कहा कि सरकार द्वारा यह पैसा छात्रों को सस्ती शिक्षाएं देने के लिए किया जाता है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कभी एसी खरीद लेता है तो कभी फर्नीचर। छात्रों के बैठने के लिए बेंच नही हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं और जब फंड की कमी हो जाती है तो छात्रों से यह पैसा मोटी मोटी फीस के रूप में वसूला जाता है।

विश्वविद्यालय की फीस अन्य विश्वविद्यालय से दो से तीन गुणा अधिक है और इसका कारण यही है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार द्वारा दिए गए फंड का प्रयोग अपने सुख सुविधाओं को पूरा करने के लिए करता है व छात्रों को इसका बोझ सहना पड़ता है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी क्लर्क में प्रोफेसर के कमरे से एसी के तार काट दिए व विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक छात्रों को ऐसी मिलेंगे या नहीं इस बात का जवाब नहीं दिया जाता तब तक कोई भी ऐसी का प्रयोग नही करेगा। इस मौके पर नगर कार्यालय मंत्री मयंक बंसल,  नगर मंत्री प्रतीक शर्मा, दीपक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : डीएन मॉडल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया