Jind News : भारत को जानो प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल की टीम प्रथम

0
32
Aadharshila School team first in Know India competition
प्रतियोगिता में विजेता बच्चे निदेशक के साथ।
  • जूनियर वर्ग में अग्रसेन स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

(Jind News) जींद। भारत विकास परिषद भूतेश्वर शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष नारिश रोहिल्ला ने बताया कि जाइट कान्वेंट स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 20 से अधिक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। मुख्यातिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आधारशिला पब्लिक स्कूल प्रथम रही और सीनियर वर्ग में इंडस पब्लिक स्कूल जींद की टीम प्रथम रही। दोनों टीम में 10 नवंबर को सफीदों में होने वाली प्रांत स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसके अलावा द्वितीय स्थान पर जूनियर में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं सीनियर वर्ग में द्वितीय स्थान इंडस पब्लिक स्कूल रहा।

तीसरे स्थान पर जूनियर वर्ग में जवाहरलाल नेहरू हाई स्कूल जींद और सीनियर वर्ग में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहिरका के विद्यार्थी रहे। शाखा सचिव मनधीर कौशिक, संदीप बंसल, अंकुश शर्मा, बालकिशन बंसल, डा. रजनीश बहल, डा. ओपी गुप्ता, सतीश गुप्ता, एडवोकेट रजनीश गर्ग, परमजीत शेट्टी भी उपस्थित रहे।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल के विद्यार्थियों ने कनिष्क वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल निदेशक अंजू सिहाग ने कहा कि बच्चों के अथक प्रयास व उनके प्रशिक्षक सोनूरेढू के मार्ग दर्शन का परिणाम है। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन स्कूल की टीम ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में जीवेश, नव्या विद्यार्थी शामिल थे। प्राचार्य रीटा अरोड़ा ने कहा कि अपनी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति एवं विरासत की जानकारी प्रत्येक बच्चे के लिए जरूरी है।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : डीपीएस में बाल कलाकारों ने रामायण का किया मंचन