Jind News : चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक ने तोड़ा दम

0
330
Jind News : चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक ने तोड़ा दम
Jind News : चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक ने तोड़ा दम
  • पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ हत्या की और धारा जोड़ी, जांच जारी

Jind News | जींद। गांव ढिगाना तथा शामलो कलां के बीच रजबाहे पर पर लगभग दस दिन पहले चाकू के हमले से घायल युवक की रोहतक के निजी अस्पताल में मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम के साथ हत्या की धारा भी जोड़ दी है।

गाव छप्परा सोनीपत निवासी बसंत ने गत 25 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह असंध में मुनीम का कार्य करता है और अपनी बुआ के पास गांव ढिगाना में रह रहा है। कुछ समय पहले उसकी गांव रामकली निवासी अतुल के साथ कहासुनी हो गई थी। बीती शाम वह गांव शामलो कलां की तरफ रजबाहे पर घूमने गया हुआ था। उसी दौरान अतुल वहां पर आ गया।

जब वह घर जाने लगा तो पीछे से अतुल ने उसे पकड लिया और छाती में चाकू घोंप दिया। बचाव में शोर मचाए जाने पर उसके दोस्त वहां पर पहुंच गए। जिन्होंने उसे नागरिक अस्पातल में पहुचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जुलाना थाना पुलिस ने बसंत की शिकायत पर अतुल के खिलाफ जानलेवा हमला करने तथा शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज किया था।

तभी से बसंत रोहतक के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। बीती रात उपचार के दौरान बसंत की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जुलाना थाना पुलिस ने आरोपित अतुल के खिलाफ हत्या की धारा ओर जोड कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : कर्मचारी एवं अधिकारी राजनीतिक प्रचार-प्रसार से दूर रहें : जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार