(Jind News) जींद। गांव खोखरी के निकट निजी कालेज बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक परिवार को इकलौता चिराग था और पिता की भी मौत हो चुकी है। सदर थाना पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर कालेज स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्याम नगर निवासी पूनम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके पास एक लड़का गौरव जो कि अविवाहित था। गत दस जुलाई को उसका बेटा गौरव स्कूटी पर सवार होकर गांव दालमवाला जा रहा था। गांव खोखरी के निकट तेज रफ्तार निजी कालेज बस ने उसके बेटे की स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें उसके बेटे को गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बेटे के घर न आने पर जब उन्होंने तलाशा तो सड़क हादसे के बारे में पता चला। जब वो पीजीआई में उपचाराधीन बेटे से मिले तो पता चला कि वह बस निजी कालेज की थी। बस चालक की पहचान गांव अलेवा निवासी चांद के रूप में हुई। पंचायती तौर पर इलाज का खर्च चांद ने भरने का अश्वासन दिया था। बावजूद इसके चांद ने कोई इलाज खर्च नही दिया और देने से भी इंकार कर दिया। शुक्रवार को उसके बेटे गौरव की पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिह ने बताया कि पुलिस ने मृतक की मां पूनम की शिकायत पर निजी कालेज स्कूल बस चालक चांद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : 16 अगस्त तक किसान करवाएं अपनी खरीफ फसल का बीमा
यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत
यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक