(Jind News ) जींद। जुलाना खंड के गांव रामकली में पत्नी ने अपनी प्रेमी और बेटे संंग मिल कर पति की हत्या कर दी। गत 11 जुलाई को रामकली गांव के तालाब के पास अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव रामकली निवासी अनिल ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 11 जुलाई को उसके 52 वर्षीय चाचा अशोक का शव गांव में ही मिला था। अनिल ने आरोप लगाए हैं कि उसकी चाची के गांव के ही बिजेंद्र के साथ अवैध संबंध थे। बिजेंद्र का उसके चाचा के घर अकसर आना जाना रहता था। जोकि उसके चाचा अशोक को पसंद नही था। अशोक के नाम करीब एक कनाल जमीन नाम है। उसकी चाची, मृतक का बेटा अर्जुन और बिजेंद्र मिल कर बेचना चाहते थे। उसका चाचा जमीन को बेचना नही चाहता था। अनिल ने आरोप लगाया कि उसकी चाची बिजेंद्र और मृतक का छोटा बेटे अर्जुन ने मिल कर साजिश रचकर जमीन को बेचने को लेकर अशोक कुमार की हत्या की है।
हालांकि घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें दो आरोपित बाइक पर शव को ले जाते हुए दिख रहे हैं। इसमें बिजेंद्र और अर्जुन दिख रहे हैं। जो शव को बाइक से ले जा रहे हैं। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढाया और दोनों हत्यारोपितों के खिलाफ कार्रवाई की।
जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थाी कि रामकली गांव में एक व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी, बेटे और एक गांव के ही व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…