Jind News : पेट्रोल से भरे टैंकर से भिड़ा पीछे चल रहा दूसरा टैंकर

0
65
A tanker full of petrol collided with another tanker running behind
दुर्घाटनाग्रस्त टैंकर।

(Jind News) जींद। पटियाला नेशनल हाईवे पर उचाना बस स्टैंड के निकट बीती रात उस समय बड़ा हादसा टल गया जब ब्रेकर पर पेट्रोल से भरा टैंकर दूसरे टैंकर से भिड़ गया। जिसमें पीछे चल रहे टैंकर का चालक घायल हो गया तथा उसे टैंकर में पेट्रोल का रिसाव भी हाइवे पर हो गया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई। पेट्रोल रिसाव हो रहे टैंकर को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। घायल टैंकर चालक को नाभा पंजाब के अस्पताल में ले जाया गया है।

थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है

नाभा (पंजाब) के दो टैंकर पेट्रोल भरकर बीती रात दिल्ली से नाभा के लिए रवाना हुए थे। जींद-पटियाला नेशनल हाईवे पर उचाना नए बस अड्डे के निकट बनाई गई ब्रेकर को देखकर आगे चल रहे तेल टैंकर चालक ने ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते उसके पीछे चल रहाए दूसरा पेट्रोल टैंकर पहले तेल टैंकर से जा भिड़ा। जिसके साथ पिछले टैंकर में पेट्रोल का रिसाव शुरू हो गया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई।  पेट्रोल के हिसाब को देखते हुए कुछ समय के लिए हाईवे को वन वे कर दिया गया। इसके बाद रिसाव वाले तेल टैंकर को आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और रास्ते को भी चालू कर दिया गया। बताया जाता है कि टैंकर से लगभग एक हजार लीटर पेट्रोल का रिसाव हुआ है। घायल हुए टैंकर चालक की पहचान नाभा  पंजाब निवासी मेजर सिंह के रूप में हुई है। जिसे उसके साथी अपने साथ पंजाब ले गए हैं। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और रिशव वाले टैंकर को आबादी से दूर सुरक्षित साधन पर खड़ा कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : विनेश फौगाट के पक्ष में उतरे बांगर के किसान संगठन