Jind News : शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

0
82
Jind News : शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला
दुकान में लगी आग
  • फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू

(Jind News) जींद। गांव धरौदी में बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। आग से करियाना, स्टेशनरी सामान जल कर राख हो गया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में लाखो रुपये का नुकसान हुआ है। गांव धरौदी निवासी बलबीर ने मकान के साथ करियाना, स्टेशनरी की दुकान खोली हुई है।

बीती रात दुकान में आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही क्षण मे विकराल रूप धारण कर लिया। घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने दुकान से आग की लपटें उठती दिखाई दी। लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग फैलती चली गई।

लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया

घटना की सूचना पाकर फायर बिगे्रड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान मे रखा करियाना सामान, स्टेशनरी जलकर राख हो चुकी थी। दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। दुकानदार बलबीर ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है। दुकान में रखा करियाना का सामान तथा स्टेशनरी जलकर राख हो गई। घटना मे उसे लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें : Summer Business Idea : बढ़ती गर्मी में कौनसा व्यवसाय बढ़ाएगा आपकी आय जाने