• बारिश के बाद शेड बनने के बाद नहीं भरेगा अंडरपास में पानी

(Jind News) जींद। अंडरपासों में बारिश का पानी न भरे इसको लेकर रेलवे द्वारा उचाना में अंडरपासों पर शैड लगाने का काम शुरू किया है। रेलवे द्वारा शैड लगाने की शुरूआत में उचाना को प्राथमिकता दी गई है। बड़ौदा गांव में अंडरपास पर लगे शैड के बाद अब लितानी रोड पर बने यू आकार के अंडरपास पर शैड बनने का काम शुरू है। यहां पर करीब 20 लाख रुपये के करीब की राशि शैड निर्माण सहित अन्य कार्य पर रेलवे खर्च करेगा।

वाहन चालकोंए राहगीरों की अंडरपास बनने के बाद यहां भरने वाले बारिश के पानी से छुटकारा दिलाने की मांग की जा रही थी। अंडरपास पर शैड बनाने की मांग जो वाहन चालकों,  राहगीर कर रहे थे वो पूरी हो गई है। यहां पर रेलवे द्वारा तेजी से शैड निर्माण का कार्य किया जा रहा है ताकि बारिश के मौसम में यहां पर जलभराव न हो।

शैड बनने से मिलेगा जल भराव से छुटकारा

लितानी रोड पर बने यू आकार के अंडरपास लाइन पार आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए प्रमुख रास्ता है। दोनों तरफ  के अनेकों गांव के वाहन चालकों के अलावा कॉलेज, स्कूल, बैंक, बाजार सहित अन्य जगहों पर आने-जाने के लिए राहगीर अंडरपास से होकर ही गुजरते है। बारिश के मौसम में यहां पर कई-कई फीट पानी भरने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब शैड बनने के बाद यहां पर जो पानी भरने की समस्या राहगीरों,  वाहन चालकों को होती है वो दूर होगी।

रेलवे ने की मांग पूरी

दलबीर, बलबीर, सुनील ने कहा कि अंडरपास बनने के बाद ही यहां पर शैड बनाने की मांग की जा रही थी ताकि बारिश के मौसम में यहां पर पानी न भरे। रेलवे द्वारा मांग को पूरा करते हुए शैड निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। शैड बनने के बाद जो जलभराव की समस्या थी वो दूर होगी। जिस तरह से कार्य तेजी से चल रहा है उससे जल्दी शैड का काम पूरा होने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : केंद्र सरकार को अग्रोहा धर्मनगरी को पर्यटन स्थल बनना चाहिए  : बजरंग गर्ग