Jind News : पानी पीने घर में आया व्यक्ति दस हजार की नगदी ले उड़ा, मामला दर्ज

0
228
Jind News : पानी पीने घर में आया व्यक्ति दस हजार की नगदी ले उड़ा, मामला दर्ज
Jind News : पानी पीने घर में आया व्यक्ति दस हजार की नगदी ले उड़ा, मामला दर्ज
  • मकान मालिक पानी लेने अंदर गया तो आरोपी ने वहां रखे कुर्ते से निकाली राशि

Jind News | जींद। गांव बरसोला में पानी पीने के बहाने घर में आया व्यक्ति कुर्ते की जेब से दस हजार रुपये की नगदी तथा एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बरसोला निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता रामप्रताप घर में अकेले थे। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास घर में आया और पीने के लिए पानी मांगा। उसका पिता अपने कुर्ते को चारपाई पर छोड़ अंदर पानी लेने चला गया। इसी बीच व्यक्ति ने उसके पिता के कुर्ते से दस हजार रुपये की नगदी तथा एटीएम को निकाल लिया। जिसके बाद वह व्यक्ति पानी पी कर अपने बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

घटना का उस समय पता जला जब उसके पिता ने अपने कुर्ते को संभाला। उन्होंने गांव में लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला तो वह व्यक्ति कई स्थानों पर दिखाई दिया। साथ पता चला कि पानी पीने के बहाने तीन-चार अन्य मकानों में भी गया था। सदर थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Jind News : संडील के सरपंच समेत 70 ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : कारोबारी को धमकी देकर मांगी 20 लाख रुपये की चौथ, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया