Jind News : बड़ौदी में बनने वाले 60 एमएलडी की क्षमता वाले मुख्य जलघर का निर्माण होगा

0
92
A main water tank with a capacity of 60 MLD will be constructed in Barodi
बड़ौदी की वह जगह जहां बूस्टिंग स्टेशन तक पानी लाया जाएगा और यहां पानी को स्टोर किया जाएगा।
  • नरवाना भाखड़ा ब्रांच से बड़ौदी जल घर तक पाइप लाइन बिछाने के लिए दोबारा लगाया 90.44 करोड़ का टेंडर

(Jind News ) जींद। शहर को नहरी पानी पर आधारित पेयजल योजना को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग पिछले छह माह से टेंडर पर टेंडर खेल रहा है लेकिन काम शुरू नहीं हो रहा है। एक बार फिर से विभाग द्वारा 90.44 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया गया है। इसमें नरवाना भाखड़ा ब्रांच से बड़ौदी गांव तक पाइप लाइन बिछाने, जलघर बनाने का काम होगा। इससे पहले लगा टेंडर तकनीकी कारणों के चलते रद्द हो गया।

पंपिंग स्टेशन का निर्माण, डब्ल्यूटीपी, बूस्टिंग स्टेशन,  पंप चैंबर, राइजिंग मुख्य लाइन बिछाने का काम शामिल

टेंडर के तहत भाखड़ा ब्रांच नहर से बड़ौदी गांव तक मुख्य पाइप लाइन दबाने तथा बड़ौदी में बनने वाले 60 एमएलडी की क्षमता वाले मुख्य जलघर का निर्माण होगा। साथ ही पंपिंग स्टेशन का निर्माण, डब्ल्यूटीपी, बूस्टिंग स्टेशन,  पंप चैंबर, राइजिंग मुख्य लाइन बिछाने का काम शामिल है। विभाग द्वारा करीब दो माह पहले 90.44 करोड़ का यह टेंडर लगाया गया था लेकिन तकनीकि कारणों से इसे रद कर अब दोबारा टेंडर जारी किया गया है। हालांकि इसी परियोजना के दूसरे 71.98 करोड़ रुपये का टेंडर खुल चुका है और वर्क अलाटमेंट के लिए फाइल मुख्यालय भेजी गई है। विभाग द्वारा दोबारा से 90.44 करोड़ रुपये का जो टेंडर लगाया गया है, इसकी ऑनलाइन बिड 20 अगस्त को खुलनी है।

पूरी परियोजना पर करीब 163 करोड़ रुपये खर्च होंगे

पूरी परियोजना पर करीब 163 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में 90.44 करोड़ रुपये से काम होंगे तो दूसरे हिस्से में 71ण्98 करोड़ रुपये से शहर की मुख्य पेयजल की पाइप लाइन बदली जाएगी।  19 बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

यहां होगा बूस्टिंग स्टेशनों का निर्माण

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि यह उनके पिता का सपना है कि जींद के लोगों को भाखड़ा का नीला पानी मिले। इस परियोजना को लेकर उनके द्वारा भरसक प्रयास किए गए हैं। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की है। उन्होंने बताया कि परियोजना को लेकर शहर में 19 जगह पर बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। बड़ौदी से बूस्टिंग स्टेशन तक पानी लाया जाएगा और यहां पानी को स्टोर किया जाएगा। इसके बाद यहां से फुल प्रेशर के साथ कालोनियों में पेयजल भेजा जाएगा। शहर की लोको कालोनी, वीटा प्लांट के पास, सुंदरनगर में, राजकीय आइटीआई में, नहर कालोनी में, कृषि विभाग उपनिदेश कार्यालय के पास, एचवीपीएनल पैनल के पास, भिवानी रोड पर पशु अस्पताल के पास, रुपया चौक, काठमंडी में डिस्पोजल के पास, रानी तालाब के पास, जिला कारागार के पास, पुराना बस स्टैंड भवन में, लघु सचिवालय में पब्लिक हेल्थ कार्यालय के पीछे की जमीन में,  रोहतक रोड पर बालाजी मंदिर के पास, राजकीय कालेज मेंए सिविल अस्पताल मेंए पुलिस लाइन में बूस्टिंग स्टेशन बनेंगे।

90.44 करोड़ रुपये का दोबारा से टेंडर जारी किया गया : दलाल

जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन जगदीप दलाल ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होए ताकि शहर को पीने का स्वच्छ व नहरी पानी उपलब्ध हो। भाखड़ा ब्रांच नहर से बड़ौदी के मुख्य जलघर तक पाइप लाइन दबाने, जलघर निर्माण के लिए 90.44 करोड़ रुपये का दोबारा से टेंडर जारी किया गया है। 20 अगस्त को इसकी आनलाइन बिड खुल जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : एड्स कंट्रोल कर्मियों की हडताल छठे दिन भी जारी