- डिप्टी स्पीकर झंडी दिखा यात्रा को करेंगे रवाना
(Jind News) जींद। जय मां बनभौरी सेवा समिति द्वारा 29 मार्च को बनखंड महादेव से बनभौरी धाम के लिए विशाल पैदल ध्वजा यात्रा रवाना की जाएगी। इस यात्रा में संैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे और श्रद्धाभाव से बनभौरी धाम तक की पैदल यात्रा करेंगे। इस यात्रा में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रहेंगी।
संस्था के प्रधान सुनील गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम बनभौरी धाम मंदिर के पुजारी पुलकित कौशिक के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, समाजसेवी अनिल कुमार गर्ग, अग्रोहा धाम जींद के प्रधान अशोक गोयल इत्यादि अतिथिगण शामिल होंगे।
यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
सभी अतिथिगण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संस्था के उपप्रधान सोनू जैन व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि ध्वजा यात्रा की रवानगी से पहले 29 मार्च को बनखंड महादेव मंदिर में सुबह मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। बनभौरी धाम के पुजारी सोनू कौशिक व भजन प्रवाहक पंडित रमेश कौशिक द्वारा यह मंगल पाठ किया जाएगा। उसके बाद दोपहर को विशाल शोभा ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जो बनखंड महादेव हांसी रोड जींद से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों देवीलाल चौक अंडरपास, चक्कर रोड, घंटाघर, बैंक रोड, रामराये गेट, झांझ गेट, पटियाला चौक से होती हुई 30 मार्च को बनभौरी धाम पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें : Weather Changing : बंगाल में फिर बढ़ने वाली गर्मी , जाने अपडेट