Jind News : आम जनता से बिना डर के मतदान करने की अपील को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

0
133
A flag march was taken out to appeal to the general public to vote without any fear
शहर में फ्लैग मार्च निकालते हुए।
  • स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा उद्देश्य : डीएसपी गीतिका

(Jind News) जींद। रियाणा में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने वीरवार सुबह पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के मार्गदर्शन में उपपुलिस अधीक्षक गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई।

फ्लैग मार्च में जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 120 से अधिक जवान मौजूद रहे

डीएसपी गीतिका जाखड़ ने बताया कि जिला पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने मिल कर शहर जींद के एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिससे लोग बिना किसी डर के शांतिपूर्वक मतदान कर सकें। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 120 से अधिक जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च निकालने का हमारा मुख्य उद्देश्य नागरिकों के मन में सुरक्षा का अहसास दिलाना है कि वे बिना किसी डर भय और निष्पक्षता से वोट दें।

पुलिस की टीमें चुनाव करवाने के लिए तैयार

पुलिस का यही उद्देश्य है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जाए जिसके लिए फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं। जिसके लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। जो भी असामाजिक तत्व है जैसे नशा, अवैध शराब या अवैध हथियार के साथ कोई व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

सभी इलाकों में नाकाबंदी शुरू की जा चुकी

चुनावों की तैयारी पर उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चुनावों को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए पूर्ण रूप से रूपरेखा तैयार की गई है। सभी इलाकों में नाकाबंदी शुरू की जा चुकी है। नियमित नाके लगाए गए हैं। पंजाब के साथ लगते एरिया में वहां के संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उन स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस पूरी तरह से तैयार है और आम नागरिकों से यही अपील है कि सभी बिना किसी भय और भेदभाव के वोटिंग करें पुलिस आपके साथ है। इस मौके पर डीएसपी के अलावा  उप निरीक्षक मुकेश देवी महिला थाना प्रभारी, आईटीबीपी के जवानों सहित तकरीबन करीब 110 जवानों ने फ्लैग मार्च में भाग लिया।

 

ये भी पढ़ें : Jind News :युवा छात्र नेता नारों से गूंज उठा सीआरएसयू