Jind News : किनाना में एक दर्जन पेयजल के अवैध कनैक्शन काटे

0
60
A dozen illegal drinking water connections cut in Kinana
काटे गए कनेक्शन। 

(Jind News) जींद। जल जीवन मिशन के तहत गांव में हर घर तक साफ , स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को एक दर्जन से अधिक पेयजल के अवैध कनैक्शन काटे गए व दो दर्जन से अधिक आधा इंच साइज से बड़े व डबल कनेक्शन वालों को नोटिस दिए गए।

हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत प्रयासरत

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि गांव किनाना में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति द्वारा कमेटी के चेयरमैन एवं सरपंच राजकुमार आर्य की अध्यक्षता में एक सप्ताह से जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में कमेटी द्वारा घर-घर जा कर लोगों को पेयजल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

आधा इंच साइज से बड़े व डबल कनेक्शन वालों को दिए गए नोटिस

इसके साथ-साथ सभी ग्रामवासियों से अपने- अपने घर में एक-एक आधा इंच का पेयजल का कनेक्शन लगाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा एक से अधिक या आधा इंच साइज से बड़े कनेक्शन लगाए गए हैं, उन्हें नोटिस दिया गया है। ग्राम जल एवं सीवरेज समिति द्वारा करीब एक दर्जन अवैध कनैक्शन काटे गए हंै जोकि अवैध तरीके से खली प्लाट में खुले में चल रहे थे।