- चालक ने भाग कर बचाई जान, सूचना के 30 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
(Jind News) जींद। जुलाना में जींद रोहतक मार्ग पर शनिदेव मंदिर के पास एक कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी से धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड सूचना के तीस मिनट बाद घटना स्थल पर पहुंची। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची गाड़ी जल कर राख हो चुकी थी।
सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी गई।
रोहतक के एमजी मोटर्स के मैनेजर कपिल चावला ने बताया कि वह अपनी डस्टर गाड़ी में सवार होकर जींद की ओर जा रहा था। जब वह जुलाना के शनिदेव मंदिर के पास पहुृंचा तो गाड़ी से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो गाड़ी से वह नीचे उतर गया और अचानक गाड़ी में भयंकर आग लग गई। आग लगने की सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दी गई। कपिल चावला ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही है। क्योंकि सूचना के 30 मिनट बाद गाड़ी मौके पर पहुंची।
पांच किलोमीटर का सफर तय करने में 30 मिनट
गाड़ी के चालक कपिल चावला ने कहा कि गाड़ी में लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर आग लगी थी। आग लगने की सूचना डायल 112 को दी गई लेकिन सूचना के 30 मिनट बाद गाड़ी का पहुंचना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। महज पांच किलोमीटर की दूरी का सफर तय करने में 30 मिनट का समय लगना विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को साफ दर्शाता है। कपिल चावला ने मामले की जांच की मांग की है।
जुलाना फायर अधिकारी देवी प्रसन्न ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कार्यालय से चल पड़ी थी। रास्ता टूटा होने और रास्ते में जाम लगने से मौके पर पहुंचने में देरी हो गई। सूचना के 14 मिनट बाद ही गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें : Jind News : एनएच 152डी पर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा कंटेनर