(Jind News) जींद। जुलाना कस्बे के वार्ड पांच निवासी पूर्व सैनिक की 85 वर्षीय विधवा कृष्णा देवी तीन साल से बैंक और कार्यालयों के चक्कर काट रही है। तीन साल बीत जाने के बाद भी वृद्धा को पैंशन नही मिल पाई है। वृद्धा ने अब इसकी शिकातय सीएम विंडों पर दी है और न्याय की गुहार लगाई है।
कृष्णा देवी ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में बताया कि उसके पति रामफल की मृत्यु तील साल पहले हो चुकी है। उसकी पैंशन के लिए वह हकदार है। मृत्यु के बाद उसने सभी दस्तावेज अहमद नगर कार्यालय में जमा भी करवा दिए हैं। विभाग ने उसकी पैंशन के लिए पीपीओ नंबर भी जारी कर दिया है।
जिसकी प्रति एसबीआई के चीफ मैनेजर व जुलाना के शाखा प्रबंधक को भेज दी है लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद कोई भी समाधान नही हो पाया है। जब उसने अहमद नगर स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारियों को वो तीन बार संबंधित विवरण भेज चुके हैं। बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत अब सीएम विंडो पर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य नरेंद्र लाठर ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पैंशन के लिए सोसाइटी के सदस्य कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन जुलाना शाखा प्रबंधक उन्हें चक्कर काटने पर मजबूर कर रहे हैं।
कई बार अहमद नगर कार्यालय की टीम से भी सोसाइटी के सदस्य मिल चुके हैं। टीम ने बताया कि तीन बार वो संबंधित दस्तावेज बैंक के अधिकारियों को भेज चुके हैं। इसके बावजूद महिला की पैंशन चालू नही हो पा रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : तीन बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…