• स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत दी एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

(Jind News) जींद। जिला स्तरीय 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने गोहाना रोड स्थित शहीदी स्मारक जा कर देश के जाने व अनजाने शहीदों को यादकर उन्हें पुष्पचक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा और पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार भी मौजूद रहे। मुख्यअतिथि ने समारोह स्थल पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। आजादी की इस अवसर पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन किया और उन वीर सैनिकों को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को हरियाणा के अंबाला से फूटी थी। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करे। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। वहीं गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। समारोह में नगर परिषद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल,  वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर सैनी, जिला परिषद की सीईओ डा. किरण सिंह,  जींद के एसडीएम राकेश सैनी, जिला वन मंडल अधिकारी पवन ग्रोवर समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा जिलाभर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के साथ-साथ हरियाणवी,  पंजाबी व देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तूति दी। मुख्यअतिथि ने समारोह के दौरान जिला के स्वतंत्रता सेनानियों,  युद्ध वीरांगनाओंए,शहीदों के परिजनों, आपातकालीन पीडि़त व हिंदी आंदोलन के सत्याग्रहियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

परेड का नेतृत्व डीएसपी गीतिका जाखड़ ने किया

स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व डीएसपी गीतिका जाखड़ ने किया। इस जिला स्तरीय परेड में पहली टुकड़ी जिला पुलिस महिला की रही। जिसका नेतृत्व पीएसआई प्रीति ने किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मासपीटी एवं डंबल की भी बेहतर प्रस्तुति दी गई।

यह भी पढ़ें: Jind News : जिला स्तरीय महोत्सव एक पेड़ मां के नाम लगा विधायक ने की शुरूआत