Jind News : एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जींद में हुई 76759 लोगों की जांच

0
116
Jind News : एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जींद में हुई 76759 लोगों की जांच
एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जांच करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी।
  • 2400 मिले गंभीर श्रेणी में, 35510 लोग सामान्य श्रेणी के मिले
  • अभियान के तहत अलग-अलग दस श्रेणी के तहत की जा रही है जांच
  • ग्रामीण स्तर तक बच्चों से लेकर बड़ों तक आयरन की पूरक मात्रा देना अभियान का उद्देश्य : डा. भोला

Jind News | जींद | हरियाणा प्रदेश को अनीमिया मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के तहत सौ दिन (तीन माह) तक सीएमओ डा. गोपाल गोयल व पीएमओ डा. जितेंद्र कादियान के दिशा-निर्देशन में जिलेभर के नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।

Jind News : एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जींद में हुई 76759 लोगों की जांच
एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के तहत जांच करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी।

जिनमें प्रशिक्षित गठित टीमें जांच कर रही हैं। जांच में जिन लोगों को भी खून की कमी मिल रही है, उन्हें मौके पर ही दवाइयां दी जा रही हैं। इसके अलावा कोई अति कुपोषित श्रेणी में आता है तो उसे तुरंत उपचार शुरू करवाया जा रहा है। जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके।

कुल 76759 लोगों की जांच, 2400 मिले गंभीर श्रेणी में

अभियान के तहत अबतक कुल 76759 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिनमें 2400 लोग गंभीर श्रेणी में पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रभाव से इन लोगों का उपचार शुरू कर दिया है। वहीं 35510 लोग सामान्य श्रेणी के मिले हैं। 13701 लोग नोर्मल से थोड़ा ज्यादा, 25148 मध्यम श्रेणी के मिले हैं।

जिन्हें मौके पर ही दवाइयां देकर अनीमिया से बचाव के उपाय बताए गए हैं। एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के नोडल अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि अभियान में कुल 10 श्रेणी में जांच की जा रही है। जिनमें छह से 59 माह, पांच से नौ साल, दस से 19 साल, वुमेन रिप्रोडक्टिव एज ग्रुप,  प्रेगनेंट महिला, बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाएं शामिल हैं। साथ ही एक अलग कैटेगरी भी बनाई गई है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है।

इन कैटेगरी के अनुसार 100 दिनों तक एनीमिया की जांच की जाएगी। सामान्य, मध्यम व गंभीर एनीमिया के रोगियों की कैटेगरी बनाई गई है। सामान्य मरीजों को पहले की तरह प्राथमिक स्तर पर आयरन की दवा दी जाएगी। वहीं अब गंभीर एनीमिया रोगियों को दवाएं देने के साथ जब तक ये ठीक नहीं होते तब इनकी मॉनिटरिंग कर फीडबैक भी लिया जाएगा।

यह हैं एनीमिया के लक्षण

एनीमिया मुक्त हरियाणा अभियान के नोडल अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि जल्दी थक जाना व सांस फूलना, सुस्ती व नींद आते रहना,  जल्दी-जल्दी बीमार पडऩा, पढ़ाई, खेलकूद व अन्य कार्यों में मन न लगना, भूख न लगना, चक्कर आना, जीभ, हथेलियों व आंखों में सफेदपन इसके लक्षण हैं।

यह हैं एनीमिया से बचाव के उपाय

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि अनीमिया से बचाव के लिए संतुलित भोजन व मौसम के अनुसार उपलब्ध फल व सब्जी का सेवन करना चाहिए। पालक, गाजर, चुकंदर, गुड़,  चना दाल आदि का सेवन करना चाहिए। वह खाद्य पदार्थ जिसमें आयरन भरपूर मात्रा में हों, इनका सेवन से यह बीमारी ठीक हो सकती है।

इसके अलावा खून में हीमोग्लोबिन के स्तर की जांच व उपचार करवाएं, प्रतिदिन हरी सब्जियां, फल, अनाज और दालें खाने व व्यायाम से एनीमिया को दूर किया जा सकता है। एनीमिया मिलने पर आयरन की गोली व सिरप की आयु वर्ग अनुसार निर्धारित खुराक लें, आंत के कीड़ों के लिए हर छह माह में एल्बेंडाजोल की गोली लेनी चाहिए।

ग्रामीण स्तर तक बच्चों से लेकर बड़ों तक आयरन की पूरक मात्रा देना अभियान का उद्देश्य : डा. भोला

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा प्रदेश को एनीमिया मुक्त करने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मकसद ग्रामीण स्तर तक बच्चों से लेकर बड़ों तक आयरन की पूरक मात्रा देना है। इस 100 दिन एनीमिया मुक्त अभियान में ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रदेश में दूध व दही की प्रचूर मात्रा होने के बावजूद यहां पर पर एनीमिया के रोगी क्यों मिल रहे हैं।

एनीमिया एवं कुपोषण से बचने के लिए जरूरी है कि आयरन और विटामिन बी-12 से भरपूर संतुलित व पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। बेहतर स्वास्थ्य ही जीवन को खुशहाल बनाता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : आमजन के हित में काम कर रही नायब सरकार: असीम

यह भी पढ़ें : Ambala News : ‘टाबर उत्सव’ बना अनूठी पहल