Jind News : गाड़ी से 58 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद

0
201
58 kg poppy husk recovered from vehicle
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।

(Jind News) जींद। गांव कोयल तथा कुराड के बीच सीआईए सटाफ नरवाना ने कार सवार लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 58 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों गाडिय़ों में सवार चारों लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि कलायत की तरफ से कुछ लोग गाड़ी में नशीला पदार्थ लेकर गांव ढिंढोली की तरफ जाएंगे। नशे वाली गाड़ी को एक दूसरी गाड़ी एस्कार्ट कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव कोयल व कुराड के बीच खलासी पुलिस पर नाकेबंदी कर दी। कुछ समय के बाद एक गाड़ी वहां पर आई। पुलिसकर्मियों ने उसको रोक लिया। जिसके साथ दूसरी गाड़ी भी वहां पहुंच गई।

पुलिसकर्मियो ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो चालक ने गाड़ी को पुलिस तथा पुलिस गाड़ी के बीच से निकालने की कोशिश की। जिसमें उनकी गाड़ी फंस गई। पुलिसकर्मियो ने गाड़ी सवार लोगों को काबू कर लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो तीन कट्टे डोडा पोस्त के पाए गए। जिनका वजन 58 किलोग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में डोडा पोस्त वाली गाड़ी सवार लोगों की पहचान गांव ढिंढोली निवासी रणधीर तथा अजय के रूप में हुई। जबकि उनके आगे चल रही एस्कार्ट गाड़ी चालक की पहचान गांव ढिंढोली निवासी मंगल के रूप में हुई। वीरवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों गाडिय़ों तथा डोडा पोस्त को कब्जे में ले पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने बुजुर्ग दंपत्ति से ठगे नौ करोड़