Jind News : 55 युवाओं ने रक्तदान कर भाईचारे की मिसाल को किया कायम

0
106
55 youths set an example of brotherhood by donating blood
रक्तदाताओं को बैज लगा कर हौंसलाअफजाही करते हुए रूद्राक्ष मिड्ढा।
  • रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता : रूद्राक्ष मिड्ढा

(Jind News) जींद। स्थानीय रविदास धर्मशाला में श्री राधे रोटी बैंक के संचालक सुरेंद्र चौहान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रूद्राक्ष मिड्ढा, नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, रिद्धि सिद्धि क्लब के प्रधान सुभाष अनेजा, सीमा महंत ने शिरकत की। शिविर में कुल 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथि व मुख्यअतिथियों को फूल मालाओं व प्रतिचिन्हों से सम्मानित किया।

विज्ञान के क्षेत्र में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बन कर उभरा

रक्तदाताओं की हौंसलाअफजाही करते हुए भाजपा नेता रूद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है, इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है। आज भारत देश ने विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत उन्नति की है। जिनकी बदोलत भारत की गिनती विश्व के शीर्ष शक्तिशाली देशों में होती है। विज्ञान के क्षेत्र में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बन कर उभरा है लेकिन अबतक दुनिया भर के वैज्ञानिकों द्वारा रक्त का कोई भी विकल्प नहीं ढूंढा जा सका है। उन्होंंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में जरूरतमंदों की जान बचाने की आदत को अपने जीवन में अपनाएं। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए

हम रक्तदान करके किसी जरूरत मंद की जान बचा सकते हैं। जबकि हमारा कुछ भी घटने वाला नही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के रक्त की पूर्ति रक्तदान करके ही की जा सकती है। अन्य कोई साधन नही है। युवकों को रक्तदान करके  मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आना चाहिए। रद्धि सिद्धि क्लब के प्रधान सुभाष अनेजा, सीमा महंत, सुरेंद्र चौहान ने कहा कि हमारे द्वारा दान में दिया गया रक्त पता नहींं किसकी जान बचा लें। व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मनुष्य के रक्त की पूर्ति रक्तदान करके ही की जा सकती है। अन्य कोई साधन नहींं है। उन्होंने कहा कि युवकों को रक्तदान करके मानवता के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर शिवचरण शर्मा, गौरव शर्मा, संजीव शर्मा, सुरेश पांचाल, विजय सिंह, राजेंद्र सोनी, नरेंद्र, मोनू, सोनू, संगीता, डा. शिप्रा, हरेंद्र कादियान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Railway Refund Rules : कन्फर्म ई-टिकट रद्द करने के लिए शुल्क और आरएसी टिकटों के नियम जो आपको पता होने चाहिए