Jind News : समाधान शिविर में अबतक आई 5395 शिकायतें, 3679 का हुआ समाधान

0
153
5395 complaints have been received in the Samadhan camp so far 3679 have been resolved
शिविर में समस्याएं सुनते हुए डीसी।

(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने नगर निकाय व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त रखेंएक्योंकि बारीश का सीजन हैए ऐसे में अधिक बरसात में जलभराव की स्थिति बनना स्वाभाविक है। उन्होंने नागरिकों से भी आहवान किया कि वे घर के कूड़ा कर्रकट को एकत्रित कर निकाय विभाग द्वारा भेजे गए वाहनों में ही डालें। उपायुक्त ने यह निर्देश वीरवार को समाधान शिविर के दौरान जींद शहर की एक बस्ती के लोगों द्वारा रखी गई एक शिकायत का समाधान करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने नगर निकाय व जन सवास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकास विभाग शहर की सुंदरता को बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

ऐसे में शहर की साफ.-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सीवरेज व नालों की सफाई को दुरूस्त रखें ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न ही न होएइससे शहर की सडको को भी टूटने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा खुले सीवरेज को भी डक्कन लगाने का कार्य करें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जाए। उपायुक्त ने बताया कि जिला में समाधान शिविरों में आने वाले लोगों द्वारा अब तक कुल 5395 शिकायतें दर्ज की गई हैए जिनमें से 3679 लोगों की शिकायतों का समाधान हो चुका हैए और शेष के समाधान के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में समाधान शिविर में वीरवार को 53 शिकायतें दर्ज की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ ने आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि जो व्यक्ति समाधान शिविर में एक बार अपना आवेदन दे चुका है वो बार-बार समाधान शिविर के चक्कर ना काटेए अधिकतर समस्याओं का समाधान हो चूका है। ऐसे में अपनी शिकायतों को लेकर आवेदक संबंधित विभाग के अधिकारी से मिलकर अपने आवेदनों की जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला