Jind News : समाधान शिविर में अबतक आई 5183 समस्याएं, 3919 का करवाया समाधान

0
150
5183 problems have been received in the Samadhan camp so far, 3919 have been resolved
शिविर में शिकायतों को सुनते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा व अन्य अधिकारी।

(Jind News ) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और नागरिकों कि समस्याओं का निपटान शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5183 शिकायतें, समस्याएं नागरिकों द्वारा समाधान शिविर में रखी गई हैं। जिनमें से 3919 समस्याओं का समाधान करवा दिया गया है। मंगलवार को जिला स्तर पर लगने वाले समाधान शिविर में 164 शिकायतें आईं। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया।

जिनका समाधान हो चुका है, वो बिना जांच किए समाधान शिविर के चक्कर ना काटें : एडीसी

एडीसी डॉ . हरीश वशिष्ठ ने कहा कि जो व्यक्ति समाधान शिविर में एक बार अपना आवेदन दे चुका है वो थोड़ा धैर्य रखें। अधिकतर शिकायतोंए समस्याओं का समाधान हो चुका है। ऐसे में अपनी शिकायतों को लेकर आवेदक संबंधित विभाग के अधिकारी से मिल कर अपने आवेदनों की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली सभी समस्याओं को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए जाते है। जिनका समाधान करने का प्रयास विभागाध्यक्षों करवा दिया जाता है। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को दुरूस्त करने के लिए निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में गोहिया गांव निवासी ईश्वर ने कहा कि उनके पड़ोसी खेत से अवैध तरीके से मिट्टी उठाई गई है। जिससे उनके खेत से लगती मेड टूट गई है और इस कारण उनके खेत में पानी भर जाने से फसल को नुकसान होता है। इस पर डीसी ने इस मामले की जांच जिला खनन अधिकारी को करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जींद निवासी कर्मवीर अपनी प्रॉपर्टी आईडी बनवाने,  कीर्ति घरेलू हिंसा से छुटकारा पाने, जुलाना निवासी शीला फैमिली आईडी में अपनी आय ठीक करवाने की समस्या लेकर शिविर में पहुंचे। जिस पर त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम राकेश सैनी, डीएसपी गितिका जाखड़, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीएसडब्ल्यूओ सरोज देवीए डा. संदीप लोहान, जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग