• फायर बिग्रेड की गाडियों ने मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू

(Jind News) जींद। जिले में अलग-अलग आधा दर्जन स्थानों पर खेतों में लगी आग से लगभग 50 एकड़ खड़ी गेहूं फसल, तूड़ी बना रहा ट्रैक्टर तथा रीपर व 20 एकड़ गेहंू के फाने जल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

गांव ईंटलखुर्द के खेतों में अचानक आग भड़क उठी। हवा कि गति तेज होने के चलते आग तेजी फैलने लगी। जिसने पड़ोसी गांव राजपुरा तथा मिर्चपुर के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। खेतों में आग भड़की देख ग्रामीण अपने संसाधन लेकर खेतों में पहुंच गए और आग को आगे बढऩे से रोक लिया।

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया

सूचना मिलने पर दो फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दर्जन भर किसानों की लगभग 50 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो चूकी थी। उधर गांव बहबलपुर मे भी लगभग दस एकड फाने जल गए। वहीं गावं खेड़ी मसानिया में आग से तीन एकड़ फाने जल गए।

वहीं गांव ढाठरथ निवासी मनोज अपने खेत में ट्रैक्टर के साथ रीपर से तूड़ी बना रहा था। ट्रैक्टर के गर्म होने के कारण आग भड़क उठी। जिसने रीपर तथा फोनों को अपनी चेपट मे लिया। चालक मनोज सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दो गाडियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रैक्टर तथा रीपर व आधा एकड़ फाने जल चुके थे।

यह भी पढ़ें : Jind News : संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती कार्यक्रम में लगी जींद डिपो की 106 बसें, यात्री हुए परेशान