Jind News : मंडलस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में 450 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0
129
450 children showed their talent in divisional level children competitions
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए बच्चे।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद के बच्चों ने लिया भाग
  • विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया गया चयनित

(Jind News) जींद। स्थानीय बाल भवन में मंगलवार को बाल महोत्सव 2024 के चलते मंडलस्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों ने एकल और समूह नृत्य में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और जींद के लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव डा. सुषमा गुप्ता ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

उनके साथ मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी हिसार कमलेश चाहर, बाल कल्याण अधिकारी (मुख्यालय) सरोज मलिक,  और जिला बाल कल्याण अधिकारी हिसार विनोद कुमार ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल ने बताया कि कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने एकल और समूह नृत्य में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। एकल नृत्य में प्रथम समूह के लिए तीन से पांच मिनट और द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूह के लिए चार से छह मिनट की समयावधि निर्धारित की गई।

जबकि समूह नृत्य के लिए छह से आठ मिनट का समय दिया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा। जिससे वे अपनी प्रतिभा को और भी उच्च स्तर पर प्रस्तुत कर सकें। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में जयवीर ढांडा, आराधना शर्मा, सुमिता आशरी, आरती सैनी, दीप्ति, डा. भावना, डा. ज्योति श्योराण और राहुल मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि