• जागरण में पवन गोदियाल, विनोद राज करेंगे मां का गुणगान

(Jind News) जींद। शहीदे आजम युवा क्लब के तत्वावधान में 39वां विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन 29 मार्च को पटियाला चौंक स्थित जागरण ग्राऊंड में किया जाएगा। क्लब प्रधान गुलशन सलूजा ने बताया कि जागरण के दौरान जहां आमजन को कन्या भ्रूण न किए जाने को लेकर शपथ दिलाई जाएगी वहीं कन्या महत्ता को लेकर भी श्रद्धालुओं को प्रेरित किया जाएगा।

क्लब प्रधान गुलशन सलूजा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवती जागरण भव्य तौर पर आयोजित किया जाएगा और स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर से आए कलाकार इस जागरण में मां भगवती की भेंटें सुना श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे। जागरण में मख्यअतिथि के तौर पर जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा मुख्यअतिथि होंगे।

विशेष तौर पर मां का दरबार सजाया जाएगा

जबकि समाजसेवी रमेश ढिल्लो, पूर्व सांसद सुरेंद्र बरवाला, प्रदीप गिल, रूद्राक्ष मिड्ढा, राजन चिल्लाना, नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला सम्मानित अतिथि होंगे। कोषाध्यक्ष अमित सिंधवानी ने बताया कि जागरण में  बद्रीनाथ से पवन गोदियाल, कविता गोदियाल, यमुनानगर से विनोद राज, नरेश भजनी, पूर्वी व गोपाली बहनें मां का गुणगान करेंगी।

इस बार विशेष तौर पर मां का दरबार सजाया जाएगा जोकि आकर्षण का केंद्र होगा। जागरण का समापन मां तारा रानी की कथा से होगा। कलाकार कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी जागरण मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें : Benefits of running : कैसे हमरे शरीर के लिए रनिंग फायदेमंद आइये जाने