Jind News : 350 लाख में तैयार हुआ करसिंधु में 33केवी पॉवर हाउस

0
148
33kv power house constructed in Karsindhu at a cost of 350 lakhs
करसिंधु गांव में बना 33केवी पॉवर हाऊस।
  • जल्द जुड़ेगी तीन गांवों एवं खेतों की सप्लाई
  • बिजली लाइन के ओवरलोड से लगने वाले कटों से मिलेगा छुटकारा

(Jind News) जींद। गांव करसिंधु के करसिंधु-बड़ौदा लिंक मार्ग पर 33केवी पॉवर हाउस तैयार हो चुका है। इसके निर्माण पर 350 लाख रुपए के आसपास की राशि बिजली निगम द्वारा खर्च की गई। करसिंधु गांव में पॉवर हाउस बनाने की मांग काफी सालों से की जा रही थी। यहां से करसिंधु गांव के अलावा गुरूकुल खेड़ाए अलीपुरा गांव एवं खेतों में बिजली सप्लाई होगी।

तीनों गांव में बिजली लाइन ओवरलोड से लगने वाले कटों से छुटकारा मिलेगा तो अलग-अलग पॉवर हाउस से जुड़े तीन गांवों का अगल से पॉवर हाउस बनने से वहां पर भी लोड कम होने से वहां के बिजली  उपभोक्ताओं को बिजली लाइन ओवरलोड से लगने वाले कटों से राहत मिलेगी। गांव करसिंधु एवं खेतों की बिजली सप्लाई उचाना अर्बन एरिया के 33केवी पॉवर हाउस से है गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा गांव एवं खेतों की बिजली सप्लाई छात्तर पॉवर हाऊस से है।

कई वर्षों से की जा रही थी पावर हाउस बनाने की मांग

विनोद, मनोज, सुरेश ने कहा कि काफी सालों से करसिंधु गांव में पॉवर हाऊस बनाने की मांग की जा रही थी। जिस पर बिजली निगम द्वारा कार्य शुरू किया हुआ था। अब पॉवर हाउस शुरू हो चुका है। यहां से बिजली सप्लाई जोड़ी जानी बाकी है। तीनों गांव की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। गांव, खेतों में जो बिजली लाइन ओवरलोड होने से लगने वाले कटों से छुटकारा मिलेगा तो नियमित रूप से बिजली सप्लाई जारी रहेगी। भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि हर किसी के सपनों को पूरा करने का काम सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे। उचाना हलके को विकसित उचाना बनाने के लिए काम किया जाएगा।

पावर हाउस से जल्द बिजली लाइन जोड़ दी जाएगी : एसडीओ

बिजली निगम एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि पावर हाउस से जल्द बिजली लाइन जोड़ दी जाएगी। करीब 350 लाख रुपए खर्च कर बिजली निगम ने करसिंधू, गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा गांव एवं खेतों में बिजली सप्लाई देने के लिए 33 केवी का पॉवर हाऊस का निर्माण किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : कपास, बाजरा, धान की फसल की आवक बीते साल से कम