(Jind News) जींद। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निरंतर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है। वीरवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त से वीरवार को आई सभी समस्याओं की जानकारी ली और मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता आनंद पर्वत कॉलोनी निवासी रामपाल की शिकायत सुनी जोकि अपनी गली कि समस्या लेकर आया था।
मुख्य सचिव ने उपायुक्त को इस समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर को लेकर जिला वासियों को जागरूक करें। उपायुक्त स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों के निपटारे की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है।
समाधान शिविर के प्रति लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। तत्पश्चात उपायुक्त ने लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निपटारा करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने को कहा।
समाधान शिविर में राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पुलिस, सिंचाई, परिवार पहचान पत्र, जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य विभाग व बिजलीए आधार कार्ड मे जन्मतिथि ठीक करवाने, इनकम कम करवाने आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके निपटारे के लिए अधिकारियों को मौके पर दिशा-निर्देश दिए गए।
शिविर में शिव कुमार अपनी फैमिली आईडी में किसी अन्य व्यक्ति का नाम कटवाने आया था। जोकि उनके परिवार का सदस्य नही हैं। इसी प्रकार अजमेर बस्ती निवासी जोगिंदर फैमिली आईडी दुरुस्त करवाने आया। गांव नगूरां से कैलाशो अपनी पेंशन बनवाने आई थी। वहीं रोहित अपनी फैमिली आईडी से अपने मृतक भाई का नाम कटवाने की अर्जी लेकर पहुंचा। इसी प्रकार खुशी विवि मे अपने दाखिला ना होने के कारण अर्जी लेकर पहुंची थी।
इन सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाही कर समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीए मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : निजीकरण के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने नारेबाजी कर जताया रोष
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन देसी…