Jind News : 24 घंटे सुविधा मिलेगी जिला पुस्तकालय की

0
119
Jind News : 24 घंटे सुविधा मिलेगी जिला पुस्तकालय की
जिला लाइब्रेरी जींद।
  • उच्चतर शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय

(Jind News) जींद। जिला पुस्तकालय में अब छात्रों को 24 घंटे पढऩे की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के इस निर्णय से जिला के उन छात्रों को फायदा होगा जो पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करते हैं। अब उन्हें समय की पाबंदी नही होगी और वो 24 घंटे जिला लाइब्रेरी की सुविधा उठा सकेंगे।

यह सुविधाएं हैं उपलब्ध

जिला पुस्तकालय में इंटरनेट, फर्नीचर डेस्क, वातानुकूलित रीडिंग रूम इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध हैं। पिछले दिनों जिला पुस्तकालय जींद में गु्रप सी व गु्रप डी में 20 पाठकों का सिलेक्शन हुआ है। लाइब्रेरी का लाभ उठाने के लि लाइब्रेरी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद लाइब्रेरी में आप बैठ कर किताबें पढ़ सकते हें।

अब मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला पुस्तकालय को 24 घंटे खोलने का निर्णय हुआ है। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के इस निर्णय के अनुसार जिला पुस्तकालय जींद भी पुस्तकालय में पढऩे के इच्छुक पाठकों से आग्रह करती है कि वह इस सुविधा का लाभ उठा सकते हंै।

यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस स्कूल में अनुभूति नवरस का सार रंगारंग कार्यक्रम की रही धूम