Jind News : स्वास्थ्य विभाग के 208 मलेरिया कर्मचारियों ने 208 स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

0
4
208 malaria employees of the health department conducted awareness campaigns in 208 schools
रामराये में बच्चों को जागरूक करते हुए।
  • जगह-जगह निकाली गई जागरूकता रैलियां, मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर दिया संदेश
  • जिले में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 67, मलेरिया के चार केस मिले
  • मच्छरजनित बीमारियों के प्रति 208 सरकारी स्कूलों में बच्चों को दी जानकारी : डॉ . रमेश पांचाल

(Jind News) जींद। डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी अनूठी पहल के तहत मंगलवार को सरकारी स्कलों में दस्तक दी। स्वास्थ्य विभाग के 208 कर्मचारी एक ही दिन में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों को लेकर बच्चों, अध्यापकों व अन्य स्टाफ को जागरूक करने के लिए 208 सरकारी स्कूलों में पहुंचे और जागरूकता अभियान चलाया। यह पहल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाज में मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए की जा रही है। अभियान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और सभी कर्मचारियों ने राजकीय स्कूलों में पहुंच कर बच्चों और शिक्षकों को मच्छरजनित बीमारियों के कारणों, लक्षणों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने का काम किया।

मच्छरों के प्रजन्न स्थलों की पहचान करने और उन्हें साफ रखने के उपायों की दी जानकारी

स्वास्थ्य टीमों ने विशेष रूप से मच्छरों के प्रजन्न स्थलों की पहचान करने और उन्हें साफ  रखने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया। जिसमें कूलर, गमले, फ्रीज की ट्रे, छत पर पड़े पुराने टायर, मटके, डिब्बे, पानी की टंकी और पक्षियों के लिए रखे पानी के बर्तन शामिल हैं। इस दौरान बच्चों से इन प्रजनन स्थलों की जांच और सफाई के लिए फीडबैक भी लिया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी स्थान साफ  हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे रैली, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। जिससे जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी।

मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चला अभियान : डॉ. रमेश पांचाल

मलेरिया डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बताया कि अभियान जींद में मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल समाज के सभी वर्गों को मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए सजग करने का उद्देश्य की गई है। स्वास्थ्य मंत्री के आदेशानुसार फॉगिंग का कार्य ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों को सौंपा गया है ताकि फॉगिंग का कार्य सुनिश्चित किया जा सके।

स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्रों को दी मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया बुखार की जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालवा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्कूली बच्चों को मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया बुखार के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी दी। कालवा गांव में स्वास्थ्य सुपरवाइजर संदीप कुंडू, बिजेंद्र बूरा, सुमित्रा देवी, नीलम व सुनीता द्वारा स्कूली बच्चों को डेंगू रोधी मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया गया।

उधर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाजवान में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्रों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव बारे जागरूक किया व जागरूकता रैली निकाली। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रवेश कुमार ने की जबकि एमपीएचडब्ल्यू सुशील शर्मा ने छात्रों को जागरूक किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियावाला के तहत जाजवान गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश कुमार प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में सुशील शर्मा एमपीएचडब्ल्यू ने बच्चों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव बारे जागरूक किया व जागरूकता रैली निकाली गई।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : शिक्षा मंत्री से शिक्षकों ने अपनी समस्याओं पर की चर्चा