- सरकार और जनता के बीच सहयोग और संवाद का मजबूत माध्यम है समाधान शिविर : डीसी
(Jind News) जींद। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार और जनसेवा के प्रति समर्पित दृष्टिकोण के चलते जिले में प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना और प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।
यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने का माध्यम
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर न केवल शिकायतों के निवारण का मंच है बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जन सहभागिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बुधवार को समाधान शिविर में कुल 17 समस्याएं प्राप्त हुई।
शिविरों का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर भी किया जा रहा
जिनमें से पांच का निपटान कर दिया गया। इसके अतिरिक्त परिवार पहचान पत्र से संबंधित आई पांच शिकायतों का भी मौके पर ही हल कर दिया गया। डीसी ने बताया कि समाधान शिविरों का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर भी किया जा रहा है। इन शिविरों में संबंधित उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहते हैं ताकि नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना और हल किया जा सके।
बुधवार को शिविर में राशनकार्ड, विकलांग पेंशन, परिवार पहचान पत्र, आपसी मतभेद, बिजली विभाग, अविवाहित पेंशन, टयूबवेल कनेक्शन, गली में पानी निकासी और अन्य सामाजिक योजनाओं से जुड़ी समस्याएं प्राप्त हुई है। डीसी ने समाधान शिविरों को जिले में प्रशासनिक सुधार और सकारात्मक बदलाव का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि समाधान शिविरों की शुरूवात नागरिकों को सरल, सुलभ और पारदर्शी तरीके से सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों ने प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ किया है।
समाधान शिविर सरकार की जनहितैषी सोच का प्रतीक
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिलेवासियों से अपील की कि वे समाधान शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस मंच का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सरकार की जनहितैषी सोच का प्रतीक है और इसका उद्देश्य नागरिकों को त्वरित राहत और बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करना है।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून, सीटीएम डा. आशीष देशवाल, एसडीएम जींद सत्यवान मान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ