(Jind News) जींद। पंचकूला में वीरवार को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के लिए जींद डिपो से 139 बसें रवाना हुई। इस समय डिपो में कुल 169 बसें ही हैं। ऐसे में बसों की कमी के चलते अल सुबह लंबे रूट पर चलने वाली बसों के टाइम मिस रहे। बसों की कमी के चलते जींद से अल सुबह मथुरा, हरिद्वार, पटियाला, दिल्ली जैसे लंबे रूट पर चलने वाली 30 से अधिक बसों के टाइम मिस रहे। हालांकि मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए जींद डिपो से 120 बस मांगी थी।
जिसमें से 40 बस कैथल भेजी जानी थी और 80 बस जींद से पंचकूला के लिए रवाना होनी थी लेकिन पंचकूला में शपथ समारोह में जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी। ऐसे में जींद से 120 की जगह 139 बस पंचकूला के लिए भेजी गई। ऐसे में यात्रियों के लिए गुरुवार को केवल 30 बस ही बची। जबकि जींद डिपो में आमतौर पर 169 बस ऑनरूट रहती हैं। जिसमें हर रोज लगभग 17 हजार यात्री सफर करते हैं।
जिससे डिपो को एक दिन में लगभग 13 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त होता हैए लेकिन रोडवेज बसों की कमी के चलते वीरवार को यात्री परेशान रहे। पंचकूला से देर शाम लगभग सात बजे के बाद बस डिपो में पहुंची। सबसे पहले अल सुबह चार बजे जींद से कैथल के लिए 40 बस रवाना की गई। जबकि 99 बस जींद से पंचकूला के लिए रवाना हुई। यह 99 बस रैली में जाने वाले 4300 से ज्यादा लोगों को लेकर सुबह पांच बजे पंचकूला के लिए रवाना हुई। वहीं जींद बस स्टैंड से वीरवार को छह बजे भिवानी, रोहतक व कैथल के लिए भेजी गई। नरवाना, असंध, गोहाना जैसे रूट पर प्राइवेट बस चलने से यात्रियों को राहत मिली। वहीं रोडवेज बस नहीं चलने के कारण रोहतक रूट पर भी प्राइवेट बस चलती हुई देखी गई। जबकि रोहतक रूट पर प्राइवेट बस का कोई परमिट नहीं है।
रोडवेज बसों की कमी के चलते अल सुबह लंबे रूट पर चलने वाली बसों का संचालन बाधित रहा। जिसमें सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़, 5 बजकर10 मिनट पर दिल्ली, 5 बजकर20 मिनट पर चंडीगढ़, 5 बजकर30 मिनट पर गुरुग्राम, 5 बजकर50 मिनट पर पौंटासाहिब, 5 बजकर50 मिनट पर हरिद्वार, सुबह छह बजे डबवाली, 6 बजकर20 मिनट पर दिल्ली, हरिद्वार, 7 बजकर30 पर यमुनानगर, 7 बजरक50 पर चंडीगढ़, 7 बजकर55 मिनट पर हरिद्वार, 9 बजकर25 पर हरिद्वार, 11 बजकर40 मिनट पर गुरुग्राम व दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ सहित लुधियाना के रूट शामिल हैं। वहीं जिलेभर में अलग-अलग रूटों पर 162 प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं।
जिसमें नरवाना रूट पर 31, असंध रूट पर 16, गोहाना और बरवाला रूट पर 19, हांसी रूट पर 26, पुंडरी रूट पर तीन, जींद से पानीपत रूट पर 26, पिल्लूखेड़ा से रोहतक रूट पर पांच, नरवाना से हांसी रूट पर पांच, नरवाना से कैथल रूट पर 24 और नरवाना से हिसार रूट पर 20 निजी बसें चल रही हैं। ऐसे में लोकल रूट पर प्राइवेट बस चलने से यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत मिली।
जींद डिपो के डीआई राजेश हैबतपुर ने बताया कि लंबे रूट पर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई है लेकिन लोकल रूट पर प्राइवेट बस चल रही थी। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जींद से काफी संख्या में बस पंचकूला में गई थी। जो देर शाम डिपो में वापस आ गई हैं। शुक्रवार से सभी बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में लगातार बढ़ रहे गरीब, पिछले दो माह में ही बढ़ गए 11884 बीपीएल परिवार
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…