Jind News : पांच दिनों से आमरण अनशन पर 121 किसानों ने किया अनशन समाप्त

0
81
Jind News : पांच दिनों से आमरण अनशन पर 121 किसानों ने किया अनशन समाप्त
आमरण अनशन पर बैठे किसानों का अनशन समाप्त करवाते हुए बच्चे।
  • किसानों की केंद्र सरकार से 14 फरवरी को होगी बातचीत
  • डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म होने की खबर निराधार और झूठी : कोटड़ा
  • जगजीत सिह डल्लेवाल ने मेडिकल एड लेना किया शुरू, ड्रिप चढ़वाया

(Jind News) जींद। पिछले पांच दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में बैठे 121 किसानों ने अपना आमरण अनशन रविवार को समाप्तकिया। वे हरियाणा की सीमा में टैंट को खाली कर खनौरी बार्डर स्टेज के पास चले गए। किसान नेताओं ने अफ वाहों से बच कर रहने का आह्वान किया।

किसानों की सभी मांगों को लागू होने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा

आमरण अनशन के 55वें दिन जगजीत सिंह डल्लेवाल ने धरने पर मौजूद किसानों की सहमति से मेडिकल एड का फैसला किया है और ड्रिप भी लगवाई। डल्लेवाल ने साफ कहा कि वे मुंह से कुछ नही खाएंगे। किसानों की सभी मांगों को लागू होने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। अब किसानों की केंद्र सरकार से 14 फरवरी को बातचीत होगी। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यू कोहाड़ ने कहा कि आजाद भारत में आजतक का सबसे बड़ा मरणव्रत करके सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने केंद्र सरकार को बातचीत के लिए टेबल पर ला दिया है।

पिछले तीन दिनों से डल्लेवाल की हालत बहुत ही खराब

ये किसानों की जीत है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत की ताकत हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से डल्लेवाल की हालत बहुत ही खराब है और उनके अंदर पानी नही जा रहा है। शनिवार रात उनकी बीपी बहुत बढ़ गया था तो वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हे इंजेक्शन लगवाने को कहा था। मगर उन्होने मना कर दिया था। सभी किसानों की सहमति से रविवार को डल्लेवाल ने ड्रिप चढ़वाया है।

केंद्र एवं राज्य सरकार की टीम की दोनों मोर्चों के नेताओं से करीब साढ़े 3 घंटे तक मीटिंग हुई

रविवार को किसान मोर्चे पर अगुवाई कर रहे किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यू कोहाड़ ने बताया शनिवार शाम को कृषि मंत्रालय के ज्वायंट सेक्रेटरी प्रियरंजन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय टीम किसान मोर्चे पर आई थी। केंद्र सरकार एवंराज्य सरकार की टीम जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जाना और उन्हें बताया कि केंद्र सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित है।

केंद्र एवं राज्य सरकार की टीम की दोनों मोर्चों के नेताओं से करीब साढ़े 3 घंटे तक मीटिंग हुई। मीटिंग में अधिकारियों ने प्रस्ताव रखा कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार के मंत्री एमएसपी समेत सभी 12 मांगों पर चर्चा करने के लिए मीटिंग करना चाहते हैं। अधिकारियों ने केंद्र सरकार की तरफ से विशेष निवेदन किया कि 14 फरवरी की प्रस्तावित बातचीत में जगजीत सिंह डल्लेवाल स्वयं मौजूद रहें। किसान नेताओं ने डल्लेवाल की हालत को देखते हुए ये मीटिंग जल्दी बुलाने को कहा। मगर अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगी हुई है।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मेडिकल एड ड्रिप लेने की हामी भर दी

जिस वजह से केंद्र सरकार मीटिंग कर के कोई घोषणा नहीं कर सकती।  इसलिए नौ फरवरी के बाद मीटिंग संभव है और 12-13 फरवरी को बजट घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी 121 किसानों को रविार को जूस पिला कर आमरण अनशन सामाप्त करवाया। सभी किसानों ने ल्लेवाल से आग्रह किया कि सभी चाहते हैं कि आप 14 फरवरी की प्रस्तावित बातचीत में हिस्सा ले।

किसानों के लिए जो संर्घष आपने किया है उसके लिए आपका बातचीत में होना बहुत जरूरी हैै। इस पर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मेडिकल एड ड्रिप लेने की हामी भर दी है। उन्होंने कहा कि वे मुंह से भोजन नही लेंगे और राष्ट्रपति द्वारा सभी मांगों को लागू होने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अब केंद्र सरकार से 14 फरवरी को बातचीत होगीए तब तक धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Jind News : धर्म की राह पर चलने वाला ही करता है जरूरतमंदों की मदद : सतपाल ब्रह्मचारी