- 22 बुखार पीडि़त लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने भी लिए
(Jind News) जींद। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच के लैबोरेटरी भिजवाए हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 22 बुखार पीडि़त लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने भी लिए हैं। स्वास्थ्य टीमों ने आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। सीएमओ डा. सुमन कोहली के दिशा-निर्देशानुसार सीनियर स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा के नेतृत्व में 12 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पानी के सैंपल लिए।
टीम द्वारा छह सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा अपने स्तर पर भी पानी के सैंपलों की क्लोरिन के माध्यम से जांच की गई। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहां दूषित पानी पीने से होने वाली डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी बीमारियों से निजात पाने की जानकारियां दी वहीं शहर की विभिन्न कालोनियों में घर-घर जाकर लोगों को इन बीमारियों से बचाने के अलावा मच्छरजनित रोगों के प्रति भी आमजन मानस को जागरूक करने का कार्य किया। इसके अलावा निरोगी हरियाणा के तहत मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून की कमी की जांच करते हुए लोगों को समय पर ईलाज लेने की सलाह दी।
दो तरह के लिए जाते हैं सैंपल
सीनियर स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा दो तरह के सैंपल लिए जाते हैं। एक सैंपल जिसमें स्वास्थ्य कर्मी अपने स्तर पर पानी की जांच करते हैं। वहीं दूसरे सैंपल जिसमें स्वास्थ्यकर्मी सैंपल को जांच के लिए लैब भेजते हैं। पानी के संैपल के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा रक्त के सैंपल भी लिए जाते हैं।
अभियान में स्वास्थ्य कर्मी ओमप्रकाश, अमरजीत, दिनेश, विनोद, गुरनाम, राजरानी, सीता देवी, पूनम, दर्शना, अंजू, सुमन, राधा, उर्मिला, सविता, अश्मीना, सोनिया, मुकेश रानी, नीलम, रानी, सूरजमुखी, मुकेश कुमारी, मंजू, आरती आदि शामिल रहे। सीनियर स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घरों तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पड़े टायरों व गमलों आदि में गंदा पानी खड़ा न होने दे। पानी के बर्तनों को ढक कर रखे।
सभी लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। सप्ताह में एक बार पानी की टंकी, कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों तथा हौदी को सुखा कर ही भरे तो डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के अलावा डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी भयानक बीमारी से बचा जा सकता है। जिस तरह पिछले सालों में डेंगू के डंकने लोगो को सताया था, उससे सावधान रहते हुए सभी लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
सफाई रखने से ही बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है : सीएमओ
सीएमओ डा. सुमन कोहली ने कहा कि यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आने, उल्टी, दस्त होने, शरीर में कमजोरी आने पर मरीज को तुरंत अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जांच करवाने के उपरांत ही उपचार लेना चाहिए। जागरूकता व अपने घर व आसपास सफाई रखने से ही बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Jind News : साइक्लोथॉन यात्रा के लिए फील्ड में उतरे डिप्टी स्पीकर