Jind News:डीएन मॉडल स्कूल की दसवीं की छात्रा ने हरियाणा बोर्ड में प्रथम तीन में स्थान हासिल किया

0
6
10th class student of DN Model School secured first three position in Haryana Board
छात्रा को सम्मानित करते हुए।

(Jind News)जींद। डीएन मॉडल स्कूल की छात्रा उज्जवल पुत्री दीपक ने हरियाणा बोर्ड की कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए थे। पुनर्मूल्यांकन के बाद छात्रा के अंक बढ़ कर 498 हो गए हैं। छात्रा के अंग्रेजी विषय में 96, गणित विषय में 99 तथा संस्कृत विषय में 98 अंक थे जो पुनर्मूल्यांकन के बाद बढ़कर क्रमश: अंग्रेजी में 99 गणित में 100 तथा संस्कृत में 99 हो गए।

इस प्रकार अंक बढऩे से उसने हरियाणा बोर्ड में टॉप 3 में स्थान प्राप्त किया। इस खुशी के अवसर पर सोमवार को विद्यालय में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक वीरेंद्र ढिल्लो द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक वीरेंद्र ढिल्लो व प्रचार्या राज रेढू ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

SHARE