Jind News : संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती कार्यक्रम में लगी जींद डिपो की 106 बसें, यात्री हुए परेशान

0
59
Jind News : संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती कार्यक्रम में लगी जींद डिपो की 106 बसें, यात्री हुए परेशान
बसों के इंतजार में बैठे यात्री।
  • लंबे तथा लोकल रूट हुए मिस

(Jind News) जींद। गांव पालवां में रविवार को प्रदेशस्तरीय संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत ने शिरकत की। कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को ले जाने के लिए जींद डिपो से 106 बस गई।

इसके अलावा 65 बस भिवानी और 35 बस रोहतक डिपो से मंगवाई गई जो जींद से लोगों को लेकर कार्यक्रम में पहुंची। ऐसे में 106 बस जींद डिपो से कार्यक्रम में जाने पर रविवार को जींद से अल सुबह दिल्ली, गुरुग्राम, डबवाली, हरिद्वार, लुधियाना, अमृतसर और गुरुग्राम जैसे लंबे रूट के साथ-साथ कुरुक्षेत्र, भिवानी और कैथल जैसे लोकल रूट पर भी यात्री परेशान रहे।

रोहतक, दिल्ली और कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन का सहारा लिया

ऐसे में रोहतक, दिल्ली और कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन का सहारा लिया। वहीं नरवाना,  असंध, गोहाना और हांसी जैसे रूट पर प्राइवेट बस चलने से यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत मिली। जींद डिपो में इस समय 168 रोडवेज बसे हंै और परिवहन समिति की 162 बस अलग-अलग रूटों पर चलती हैं। जिलेभर में अलग-अलग रूटों पर 162 प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं।

इनमें नरवाना रूट पर 31, असंध रूट पर 16, गोहाना और बरवाला रूट पर 19, हांसी रूट पर 26,  पुंडरी रूट पर तीन, जींद से पानीपत रूट पर 26, पिल्लूखेड़ा से रोहतक रूट पर पांच, नरवाना से हांसी रूट पर पांच, नरवाना से कैथल रूट पर 24 और नरवाना से हिसार रूट पर 20 निजी बसें शामिल हैं।

वहीं रोडवेज बसों के नहीं होने पर सुबह पांच बज कर 50 मिनट पर जींद से चलने वाली अमृतसर,  छह बजे डबवाली, छह बजकर 20 मिनट पर दिल्ली, साढ़े छह बजे हरिद्वार,  सात बजकर दस मिनट पर सालासर, आठ बजकर 20 मिनट पर लुधियाना,  दस बजकर 40 मिनट पर संगरूर, 11 बजे गुरुग्राम और 12 बजकर 35 मिनट पर गुरुग्राम जाने वाले टाइम मिस रहे। हालांकि शाम को बस डिपो में आना शुरू हो गई थी।

लोकल रूट पर प्राइवेट बसें चलने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिली

हालांकि लोकल रूट पर प्राइवेट बसें चलने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। अब सोमवार से बसों का संचालन सुचारू रूप से होने की संभावना है। जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि सोमवार से सभी रूट पर बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पालवां गांव में आयोजित संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती में रोडवेज बस गई थीए जो रविवार को शाम तक डिपो में आ गई थी।

यह भी पढ़ें : ITR Filing 2025 : ITR दाखिल करने से पहले इन दस्तावेजों को रखे अपने पास