(Jind News) जींद। मुआना गांव निवासी एक व्यक्ति को वर्क फरोम हाेम के जरिये गूगल रेटिंग देकर रुपये कमाने का झांसा देकर उससे एक लाख 45 हजार 626 रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में मुआना गांव निवासी कुलदीप ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए एक मैसेज आया, जिसमें खुद को एक निजी कंपनी का रिक्रूटर बताया और कहा कि वह वर्क फरोम हाेम का काम देते हैं।

वह उसकी बातों में आ गया आैर उसे टेलीग्राम पर लिंक भेज दिया गया। लिंक के बाद उसे काम बताया गया और कहा कि यह काम पूरा करने पर उसकी आईडी पर कमिशन आ जाएगा। वह गूगल की रेटिंग देने का काम करता रहा और जब कमिशन देने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि यूपीआई अाईडी के माध्यम से एक हजार रुपये डालने होंगे, इसके बाद उसका कमिशन आएगा। उसने दिए गए खाते में एक हजार रुपये डाल दिए।

बाद में उसे गुमराह करते हुए ज्यादा पेमेंट आने का झांसा देकर उससे एक बार सात हजार रुपये, दूसरी बार 32302 रुपये और इसके बाद 50 हजार रुपये डलवा दिए। इसके बाद आरोपितों ने उसे 5324 रुपये डलवाए और कुल मिलाकर उससे एक लाख 45 हजार 626 रुपये अलग-अलग माध्यमों से ट्रांसफर करवा लिए। जब आईडी पर बने वालेट से रुपये निकलवाने की बारी आई तो रुपया नहीं निकला। दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो किसी से भी बात नहीं हुई। तब उसे अहसास हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा पंचकूला से टीमें पहुंची जिले में, उत्पादन पर होगी रिपोर्ट तैयार