आज समाज डिजिटल, जींद:
मंगलवार सुबह सफीदों के जींद रोड पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ये चारों युवा थे। तभी से पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हमारे संवाददाता के अनुसार राजकीय महाविद्यालय के नजदीक सुबह पौने नौ बजे ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर जिले के गांव खरड़ निवासी 18 वर्षीय शुभम, मुजफ्फरनगर जिले के ही निरमाना गांव के 19 वर्षीय सुमित, शामली जिले के गांव मतलावली निवासी 21 वर्षीय मनीष और सफीदों के खेड़ा खेमावती गांव के 37 वर्षीय अशोक के रूप में हुई है। मरने वाले चारों युवक पिल्लूखेड़ा के गांव मल्लार के रणजीत सिंह की हैचरी पर वेल्डिंग और लोहे का काम करते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों युवक बाइक के टकराने के बाद ट्रक के नीचे आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी पहचान की गई और उनके परिवार को सूचित किया गया। सफीदों थाना पुलिस मृतकों के शव की पोस्टमार्टम कार्रवाई करवाने में जुटी है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुभम, सुमित और मनीषा तीनों दोस्त थे और पिछले काफी समय से सफीदों में ही हैचरी में वेल्डिंग समेत लोहे का दूसरा काम करते थे।
हादसे में मरने वालों का परिचय
-अशोक पुत्र बलबीर, गांव खेड़ा खेमावती, सफीदों
-शुभम पुत्र रामबीर, गांव खरड़, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
-सुमित पुत्र मीनू गांव निरमाणा, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
-मनीष पुत्र जसबीर, गांव मतलवाली, जिला शामली, उत्तर प्रदेश।