Jind News: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले जींद जिला परिषद की चेयरमैन भाजपा में शामिल

0
121
Jind News: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले जींद जिला परिषद की चेयरमैन भाजपा में शामिल
Jind News: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले जींद जिला परिषद की चेयरमैन भाजपा में शामिल

गत दिवस पानीपत में पार्टी का पटका पहनाकर सीएम ने भाजपा में किया शामिल
Jind News (आज समाज) जींद: जिला परिषद अध्यक्षा मनीषा रंधावा ने अपने पति के साथ सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में पटका पहन कर भाजपा का दामन थाम लिया है। हालांकि जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा विस चुनाव के दौरान कांग्रेस मे शामिल हुई थी। भाजपा का दामन थामने के साथ मनीषा रंधावा को अविश्वास प्रस्ताव पर पार पाने की आस जागी है। अब कितना फायदा मनीषा रंधावा को मिलेगा, यह तो 13 दिसंबर को पता चल पाएगा लेकिन हालात अपने अनुकूल जरूर बना लिए है।

गौरतलब है कि मनीषा रंधावा के सिर पर जिप अध्यक्ष का ताज जजपा के समर्थन से सजा था। उस दौरान जजपा-भाजपा के साथ गठबंधन मे सरकार मे शामिल थी। मनीषा रंधावा का जिप अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला भाजपा समर्थित उम्मीद्वार से था। जिसमें एक मत से मनीषा रंधावा विजयी हुई थी। विस चुनाव से पहले भाजपा-जजपा का गठबंधन टूट गया था। मनीषा रंधावा ने भी जजपा को अलविदा कह कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

13 को होगा जिप अध्यक्ष पद पर फैसला

विस चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई। जिसके चलते जिप की चौधर चलाने मे दिक्कत पैदा होने लगी। भाजपा की नजर भी जिप अध्यक्ष पद लगी हुई थी। अब भाजपा का दामन थामने के साथ मनीषा रधावा को जिप का ताज बचने की आश जागी है। जिप अध्यक्षा मनीषा रंधावा के खिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोला हुआ है। 25 सदस्यीय जिप मे 18 पार्षदों ने डीसी को शपथ पत्र देकर जिप अध्यक्षा के विश्वास खाने की बात कह कर अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने की मांग की थी। जिस पर डीसी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 13 दिसंबर तारिख निर्धारित की हुई है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका