- बाजार में दस रुपये के सिक्के का प्रचलन शुरू किया जाए
Jind News | जींद। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने शहर में 10 रुपये के नोटों की कमी बताई है। व्यापार मंडल के प्रधान ईश्वर बंसल और प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने सरकार से इस और ध्यान देने की मांग की है। साथ ही 10 रुपये के सिक्के का प्रचलन भी शुरू करने की मांग की है।
व्यापारी नेताओं ईश्वर बंसल और राजकुमार गोयल का कहना है कि शहर में 10 रुपये के नोटों की काफी कमी है। जिसके चलते दुकानदारों और ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन नेताओं ने सरकार से मांग की कि शहर में 10 रुपये के नोटों की कमी को दूर किया जाए।
इन नेताओं का यह भी कहना है कि जब तक 10 रुपये के नोटों की किल्लत दूर नही होती तब तक 10 रुपये का प्रचलन ज्यादा से ज्यादा शुरू किया जाना चाहिए। इसके लिए बैंकों, दुकानदारों और ग्राहकों को आगे आना चाहिए।
बैंकों को चाहिए कि जब तक 10 रुपये के नए नोट नहीं आते तब तक उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा 10 रुपये की करेंसी दी जानी चाहिए। वहीं साथ ही दुकानदारों और ग्राहकों को भी लेनदेन में 10 रुपये की करेंसी का चलन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Jind News : ग्राम जल एवं सीवरेज समिति पेयजल बर्बादी रोकने में कारगर : रणधीर मताना