JIND BREAKING NEWS : सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, खंगाला रिकॉर्ड

0
97
JIND BREAKING NEWS : सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की रेड, खंगाला रिकॉर्ड
सिविल अस्पताल में रिकार्ड की जांच करते सीएम फ्लाइंग की टीम।

JIND BREAKING NEWS | जींद। जींद के सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग ने रेड की और एंबुलेंस कार्यालय में रिकॉर्ड को खंगाला। किस तारीख को कहां पर कितनी एंबुलेंस गई, इसकी जांच करने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है। बताया जा रहा है प्रदेश भर में एंबुलेंस सेवाओं संबंधी शिकायत सीएम नायब सैनी के पास पहुंची थी। इसके बाद सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई हुई है। JIND BREAKING NEWS

वीरवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब सिविल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब डीएसपी रविंद्र कुमार की अगुआई में सीएम फ्लाइंग अस्पताल पहुंची। यहां टीम सीधे एंबुलेंस आफिस में गई और सारा रिकॉर्ड तलब किया।

सबसे पहले टीम ने हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इसके बाद स्टाफ की जानकारी ली और फील्ड में एंबुलेंस कहां गई हैं, इसके बारे में पता किया गया। जिले में कुल कितनी एंबुलेंस हैं, कितनी एंबुलेंस खराब हैं और कितनी ठीक हैं, इसकी जानकारी टीम जुटा रही है।

इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में एंबुंलेंस के लिए कितनी काल आई और उसके बाद कहां-कहां एंबुलेंस भेजी गई, इसका सारा रिकार्ड टीम द्वारा जांचा जा रहा है। वहीं टीम ने मरीजों से भी बात की और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि रिकार्ड की जांच के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।

10 दिन में तीसरी जगह सीएम फ्लाइंग की रेड

पिछले कुछ दिनों से सीएम फ्लाइंग काफी एक्टिव नजर आ रही है। 10 दिनों में तीसरी जगह सीएम फ्लाइंग की छापेमारी है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों से पहले यह एक्शन लिया जा रहा है, क्योंकि विभागों में लोगों की शिकायतें काफी समय से लंबित पड़ी हैं। JIND BREAKING NEWS

एक सप्ताह पहले जिला राजस्व विभाग में सीएम फ्लाइंग ने रेड की थी, यहां पर सीएम विंडों पर आई शिकायतों की जांच की गई थी। इसके बाद बिजली निगम के कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने रेड की और यहां सबमर्सिबल के लिए आए आवेदनों संबंधी रिकार्ड को चेक किया गया। JIND BREAKING NEWS

यह भी पढ़ें : JIND NEWS : जींद के सिंघाना गांव के बिजली घर पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

यह भी पढ़ें : Parliament Session 2024 : स्पीकर बिड़ला को भी आता है गुस्सा, कड़क हेड मास्टर का रूप दिखने लगा

यह भी पढ़ें : EMERGENCY के दौरान मुझे हिरासत में बेरहमी से पीटा गया : शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : FILM CITY का 1510 करोड़ की लागत से यूपी में होगा निर्माण