14 वन मंडलों के एसएमएस व एफटीयू कोऑर्डिनेटरको सिखाई जीआईएस की बारीकियां

Himachal News (आज समाज), सुंदरनगर : फील्ड स्टाफ के लिए जीआईएस और एमआईएस का प्रशिक्षण देना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे किसी भी परियोजना का रिकॉर्ड तैयार करने में बहुत मदद मिलती है। यह बात वन मंडलाधिकारी राकेश कटोच ने मंगलवार को वन अकादमी सुंदरनगर में जाइका वानिकी परियोजना के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान कही।

इसमें वन विभाग के 14 वन मंडलों के विषय वस्तु विशेषज्ञों और क्षेत्रीय तकनीकी इकाई समन्वयकों को जीआईएस, एमआईएस और प्रोजेक्ट के पोर्टल पर रिकार्ड बनाए रखने की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

जाइका वानिकी कर रही बेहतरीन कार्य : सुभाष चंद

इस दौरान हिमाचल प्रदेश वन अकादमी के संयुक्त निदेशक सुभाष चंद पराशर ने कहा कि प्रदेश में जाइका वानिकी परियोजना जैव विविधता, आजीविका सुधार और वानिकी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर जीआईएस रजनीश कुमार और विषय वस्तु विशेषज्ञ एमआईएस दिशा गौतम ने हरेक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद सभी प्रतिनिधियों को फील्ड एक्सरसाइज के लिए सुकेत वन मंडल के तहत ग्राम वन विकास समिति बह में ले जाया गया। जहां प्रतिनिधियों ने घटनाक्रम को पोर्टल पर अपलोड कर दिखाया।

ये भी पढ़ें : Himachal CM News : राज्य की 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी : सीएम

ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update : हिमाचल में कल से बारिश का येलो अलर्ट