‘झुंड’ की ओटीटी को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, 6 मई को होगी रिलीज

0
437
'झुंड' की ओटीटी को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, 6 मई को होगी रिलीज
'झुंड' की ओटीटी को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी, 6 मई को होगी रिलीज

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
अमिताभ बच्चन स्टारर झुंड की ओटीटी रिलीज को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। तेलंगाना हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। फिल्म अब कल यानि 6 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी।

दरअसल, फिल्म झुंड (Jhund) के निर्माताओं पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगे थे, जिसके बाद तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) ने हाल ही में 6 मई को ओटीटी पर फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगा दी थी और सुनवाई की अगली तारीख 9 जून तय यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।

हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनावई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर रोक (SC stays the order of Telangana High Court) लगा दी है

विजय बरसे के जीवन पर आधारित है ‘झुंड’

‘झुंड’, गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) ‘स्लम सॉकर’ के संस्थापक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। अगर बात करें विजय बरसे की तो उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को टीम बनाने के लिए प्रेरित किया था। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने किया है।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook