Jhumka designs: किसी भी ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए आपको आउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन से लेकर स्टाइलिंग तक का खासतौर से ध्यान रखना होता है। इसके लिए आप और हम कानों में तरह-तरह के इयररिंग डिजाइंस को भी पहनना पसंद करते हैं।

इयररिंग्स में डिजाइन के लिए सबसे ज्यादा झुमकी को पहनना पसंद करते हैं। खासकर गोल चेहरे के लिए झुमकी चुनते समय हम कंफ्यूज हो जाते हैं। तो आइये देखते हैं गोल चेहरे के लिए खास झुमकी की डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकी को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-

मीनाकारी झुमकी डिजाइन

मीनाकारी डिजाइन बेल की तरह की होती है। वहीं देखने में यह काफी एक्सपेंसिव लुक देने का काम भी करती है। हाथों सी की जाने वाली इस कारीगरी को अब मशीन की मदद से भी किया जाने लगा है। एक समय पहले यह डिजाइन और कारीगरी बहुत महंगी मिलती थी। गोल चेहरे के लिए आप इसमें रेड, ग्रीन, पिंक, येलो जैसे कलर ऑप्शन को चुन सकती हैं। हैवी लुक के लिए आपको इसमें कई सारे डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी।

मिरर वर्क झुमकी डिजाइन

झुमकी इयररिंग्स में फैंसी लुक के लिए आप मिरर वर्क चांदबाली डिजाइन को भी चुन सकती हैं। देखने में इस तरह की झुमकी एलिगेंट लुक देने के साथ-साथ आपके चेहरे की खूबसूरती को भी दोगुना करेगी। वहीं इसमें आपको गोल्डन के साथ में कई सारे अन्य कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो इसमें 1 से 2 लेयर वाली हैवी झुमकी को भी पहन सकती हैं।