झिंडा को इस्तीफा देकर कमेटी छोड़ देनी चाहिए : बाबा सोरन सिंह

0
316
Jhinda should resign and leave the committee: Baba Soran Singh
Jhinda should resign and leave the committee: Baba Soran Singh

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सिख संगत की एक बैठक जगाधरी में हुई। इसमें सरकार ने जो नई कमेटी बनाई है उसका विरोध किया गया। संगत ने यहां तक कहा कि सरदार जगदीश सिंह झिंडा को इस्तीफा देकर कमेटी छोड़ देनी चाहिए। संगत को यह कमेटी मंजूर नहीं है। जिनका रोल नहीं है, जिन्होंने कोई संघर्ष नहीं किया उनको कमेटी में लिया गया है। जो पिछले 20 साल से संघर्ष कर रहे हैं उन्हें पूछा तक नहीं गया और ना ही उनको कोई योग्य पद दिया गया। उन्हें पूरी तरह दरकिनार किया गया है। पंचतीर्थी गुरुद्वारा से आए हेड ग्रंथि बाबा सोरन सिंह व रिटायर्ड एसआई सरदार जोगिंदर सिंह ने कहा कि इस कमेटी में सरकार का हस्तक्षेप है। ऐसे में यह कमेटी कतई मंजूर नहीं है।

संगत के बीच जाकर लेंगे सुझाव

गुरजीत सिंह न्यू मार्केट, सुरेंद्र सिंह बिलासपुर, बक्शीश चीमा कोतरखाना, दलजीत सिंह बाजवा, अरविंदर सिंह बिंदु व बलकार फौजी बसतियावाला ने कहा कि वे संगत के बीच में जाएंगे। उनके सुझाव लेंगे, संगत जो निर्णय लेगी उसका प्रचार प्रसार करेंगे। उनका विरोध जारी रहेगा। उधर सरदार जगदीश सिंह झिंडा का कहना है कि उन्हें संगत और सरकार का ध्यान है। वे उचित फैसला लेंगें। शनिवार को वे यमुनानगर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : रेडक्रास समिति की ओर से पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रास कैंप का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook