Jharkhand Voting Update: सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग दर्ज

0
27
jharkhand-voting-update-12-71-percent-voting-recorded-till-9-am
jharkhand-voting-update-12-71-percent-voting-recorded-till-9-am
  • पाकुड़ जिले में सबसे अधिक 16.12 प्रतिशत वोट

Jharkhand Voting Live Update,(आज समाज),रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर जारी वोटिंग के दौरान सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इनमें से पाकुड़ जिले में 9 बजे तक सबसे अधिक 16.12 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। वहीं देवघर में इस दौरान 14.24 प्रतिशत और बोकारो में 12.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज कुल 1.23 वोटर मतदान करेंगे। 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग मतदान 13 नवंबर को हुई थी।  मतदान शाम बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में कुल 14,218 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 31 मतदान केंद्रों पर चार बजे वोटिंग समाप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Voting Update: सुबह 9 बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा वोटिंग

हेमंत सरकार के मंत्री पर पैसे बांटने का आरोप

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई खुलेआम लोगों में पैसे बांट रहे हैं और चुनाव आयोग सब देखकर मूकदर्शक बना हुआ है। झारखंड में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच है।

धनबाद : आजाद उम्मीदवार और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प

इस बीच सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार धनबाद विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कतरास कॉलेज बूथ पर आजाद उम्मीदवार रोहित यादव और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प होने की सूचना है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पर्ची बांटने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।

सीएम की पत्नी ने किया अपनी व पार्टी की जीत का दावा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपनी जीत की उम्मीद जताई है। कल्पना ने कहा, मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं। पहले चरण में हुए मतदान पर उन्होंने कहा, 13 नवंबर को हुई वोटिंग से समझा जा सकता है कि आधी लोगों ने हमें यानी जेएमएम (हेमंत सोरेन) को मजबूती दी है।

यह भी पढ़ें : PM Modi News: तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे प्रधानमंत्री