- बांग्लादेशी घुसपैठियों हिंसा के लिए जिम्मेदार : संजय सेठ
Clash In Jharkhand, (आज समाज), रांची: झारखंड के हजारीबाग में महाशिवरात्रि के दिन आज दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव है। घटना डुमरौन गांव की है। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और कई गाड़ियों को आग लगा दी। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। डिप्टी कमिश्नर नैन्सी सहाय ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है।
साउंड सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर हुई झड़प
नैन्सी सहाय ने कहा कि महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान साउंड सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हुई और देखते ही देखते इलाके में हिंसा भड़क उठी। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने पथराव भी किया और हिंसक झड़पों में कई लोगों को चोटें भी आई हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के कई थानों से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे झारखंड सरकार
रांची से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने हिंसा की निंदा की और इसे कथित घुसपैठ से जोड़ा। उन्होंने कहा, झारखंड सरकार को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। संजय सेठ न सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन, रामनवमी, होली और अब महाशिवरात्रि के दौरान हिंसा होती है। उन्होंने पूछा, आखिर कौन हर त्योहार पर शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है?
झारखंड में ही होती हैं ऐसी वारदातें : केंद्रीय मंत्री
सांसद संजय सेठ ने आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं झारखंड में ही होती हैं। देश में कहीं और ऐसी हिंसा नहीं होती। उन्होंने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,झारखंड में ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठिए जनसांख्यिकी और कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। जहां भी भाजपा-एनडीए की सरकार है – चाहे वह दिल्ली हो, असम हो, मध्य प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो या उत्तर प्रदेश – बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाती है और उन्हें बाहर निकाला जाता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं मुख्यमंत्री से कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, दंगों को रोकने और इन घुसपैठियों की पहचान करने का आग्रह करता हूं ताकि उन्हें भारत से बाहर भेजा जा सके।
ये भी पढ़ें : Manipur के लोगों ने अवैध हथियार सरेंडर करना शुरू किए, 87 हथियार डाले