Passenger Train Derailed In Jharkhand, (आज समाज), रांची: झारखंड में आज अलसुबह रेल हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और की मौत की जानकारी है और करीब 20 घायल बताए गए हैं।
18 डिब्बे पटरी से उतरे
बताया जा रहा है कि तड़के 3:45 हादसा हुआ है। चक्रधरपुर में बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास पहले से एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी। इस बीच पीछे से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल की उससे टक्कर हो गई। हादसे के कारण हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमट मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू करवाया। पटना से एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई है।
पिछले सप्ताह दो हिस्सों मे बंट गई थी बिहार संपर्क क्रांति
पिछले सप्ताह सोमवार को दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति दो हिस्सों में बंट गई थी। समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरी ग्राम और खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के बीच रेपुरा रेल गुमती के पास यह ट्रेन इंजन से अलग होकर दो पार्ट में बंट गई। करीब 100 मीटर तक इंजन आगे चला गया और सारे कोच पीछे रह गए। किसी तरह ट्रेन के बाकी बोगी और इंजन को कंट्रोल किया गया।
कपलिंन टूट जाने के कारण हुआ था यह हादसा
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के इंजन और बोगी को जोड़ने वाली कपलिंन टूट जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। ट्रेन के दो भाग में बंटने की खबर से रेलवे महकमें में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन की खामी को दुरुस्त कर इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। हादसे में किसी भी तरह की नुकसान नहीं हुआ। जहां हादसा हुआ वह क्षेत्र सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है।