Jharkhand Politics: बड़े राजनीतिक उलटफेर के कयासों के बीच दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन

0
118
Jharkhand Politics बड़े राजनीतिक उलटफेर के कयासों के बीच दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन
Jharkhand Politics : बड़े राजनीतिक उलटफेर के कयासों के बीच दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन

For CM Champai Soren, (आज समाज), रांची/नई दिल्ली: झारखंड में बड़े राजनीतिक उलटफेर की रिपोर्टों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज दिल्ली पहुंचे गए हैं। सूत्रों से पहले ही जानकारी मिल चुकी है कि चंपई सोरेन झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह पांच विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

नॉट रिचेबल आने लगा जेएमएम के 5 विधायकों का नंबर

इन अटकलों को इस वजह से भी और बल मिल रहा है क्योंकि जेएमएम के पांच विधायकों का फोन नंबर नॉट रिचेबल आने लगा है। सूत्रों का कहना है कि जेएमएम के विधायक सुखराम उरांव, दशरथ गागराई, लोबिन हेम्ब्रम और चमड़ा लिंडा लगातार सीएम हेमंत सोरेन से नाराज चल रहे थे। इसी नाराजगी के चलते इन सभी ने चंपई सोरेन के साथ बीजेपी जॉइन करने का मन बनाया है।

चंपई के घर व पूरे गांव से जेएमएम का झंडा हटाया

इस बीच यह भी खबर है कि चंपई के सरायकेला जिले के झिली गोड़ा गांव के घर से जेएमएम का झंडा हटा दिया गया है। साथ ही पूरे गांव से जेएमएम का झंडा हटा दिया गया है। हालांकि गांव के घर पर परिवार के लोग मौजूद हैं और बताया जा रहा है कि देर रात चंपई पर्सनल कार से मुन्ना ड्राइवर के साथ कोलकाता रवाना हुए हैं। इससे एक दिन पहले ही  चंपई सोरेन ने लोबिन हेम्ब्रम से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी थी।

लोकसभा चुनाव में लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम से बाहर किए गए

बता दें, जेएमएम ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोबिन हेम्ब्रम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में लोबिन ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर अब हामी भी भर दी है। वहीं बीजेपी में जाने को लेकर हामी भरने के बाद चंपई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम की मुलाकात के कई मायने गए हैं।